क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Udit Narayan Birthday: 65 के हुए सुरों के सरताज उदित नारायण, मिला स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, जानिए क्या?

Google Oneindia News

Udit Narayan Birthday: सुरमयी आवाज के मालिक उदित नारायण ने 1 दिसंबर को अपने जीवन के 65 साल पूरे कर लिए हैं। अपनी आवाज के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाले उदित नारायण को 'पद्मश्री पुरस्कार' से सम्मानित किया जा चुका है। उदित नारायण का 65वां जन्मदिन बेहद खास रहा क्योंकि उन्हें स्पेशल बर्थडे गिफ्ट के रूप में 'बहू' जो मिली है। जी हां, कल उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने अपनी गर्ल फ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी कर ली है, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Recommended Video

Aditya Narayan Wedding: Aditya- Shweta की शादी की तस्वीरें Internet पर मचा रही धूम । वनइंडिया हिंदी
65 के सुरों के सरताज उदित नारायण, मिला स्पेशल बर्थडे गिफ्ट

मालूम हो उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को नेपाल के सप्तरी जिले में हुआ था, उन्होंने नेपाली भाषा में भी गाने गए हैं। उदित नारायण की दो शादी हुई थी। उदित नारयण की पहली शादी रंजना नारयण से हुई थी, जिससे उनका तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने नेपाली फोक सिंगर दीपा नारायण से प्रेम विवाह रचाया था, जिससे उनका एक बेटा है आदित्य नारायण हैं, जो कि सिंगर है।

'कयामत से कयामत तक'.. से मिली सफलता

उदित ने पार्श्वगायिकी की शुरुआत साल 1978 में की थी लेकिन उन्हें सफलता फिल्म 'कयामत से कयामत तक' मिली, उनका गाया "पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा..." गाना आज भी लोगों की जुबां पर है।

65 के सुरों के सरताज उदित नारायण, मिला स्पेशल बर्थडे गिफ्ट

इस गाने के लिए उन्हें पहली बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा के कई बेहतरीन संगीत निर्देशकों के साथ काम किया। उन्होंने मशहूर संगीतकारों जैसे ए. आर. रहमान, आर. डी. बर्मन, जगजीत सिंह, विशाल भारद्वाज आदि के साथ काम किया है।

'पद्मश्री अवार्ड' से नवाजा जा चुका है उदित नारायण को

उदित नारायण ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'राजा हिंदुस्तानी', 'हम दिल दे चुके सनम', 'लगान', 'स्वदेश', 'कुछ कुछ होता है' जैसी कई हिट फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। उदित नारायण को साल 2009 में भारत सरकार द्वारा 'पद्मश्री अवार्ड' से नवाजा गया था, उन्होंने सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार तीन बार मिला है।

पांच बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का फिल्मफेयर अवार्ड जीता

इसके साथ ही उन्हें पांच बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया है। उदित नारायण अब तक 30 भाषाओं में करीब 15 हजार गीत गा चुके हैं। उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'इंडियन आइडल सीजन 3' से की थी। इस सीजन में उनके साथ शो में अनु मलिक और अलीशा चिनॉय भी नजर आयीं थी। उसके बाद सोनी टीवी के 'वॉर परिवार' में जज के तौर पर नजर आ चुके हैं।

यह पढ़ें: Aditya Narayan wedding Pics :सात जन्मों के बंधन में बंधे आदित्य और श्वेता, जमकर नाचे पापा उदित, वायरल हुईं तस्वीरें और Videoयह पढ़ें: Aditya Narayan wedding Pics :सात जन्मों के बंधन में बंधे आदित्य और श्वेता, जमकर नाचे पापा उदित, वायरल हुईं तस्वीरें और Video

Comments
English summary
Famous Singer Udit Narayan turns 65 on 1 Dec, Aditya Narayan married his girlfriend Shweta Agarwal on December 1, which happens to be his dad Udit Narayan's birthday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X