क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुखभरी है पीली साड़ी वाली महिला की निजी जिंदगी, बताई अपनी ख्वाहिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान एक महिला अधिकारी की तस्वीर खूब वायरल हुई थी। पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी की खूबसूरती और पर्सनालिटी के चर्चे हर ओर हो गए थे। ऐसे में व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक तक हर कोई उन्हें जान गया है। रीना द्विवेदी नाम की ये महिला लखनऊ के पीडब्लूडी में अधिकारी के रूप में तैनात हैं। हालांकि उनकी फोटो वायरल होने पर अफवाहें भी उड़ी कि वे मिस जयपुर रह चुकी हैं। ऐसे में उन्होंने खुद मीडिया के सामने आकर कहा कि - 'मैं साफ-साफ कहना चाहती हूं कि मैं न मिस जयपुर रही हूं और ना ही कभी इस तरह के किसी कॉम्प्टीशन में भाग लिया है। ये तस्वीरें कुछ मीडियाकर्मियों ने तब ली हैं जो मैं मतदान केंद्र पर जा रही थी।'

रीना के जीवन में हैं कई उतार-चढ़ाव

रीना के जीवन में हैं कई उतार-चढ़ाव

मूल रूप ये उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली रीना लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। साल 2004 में उनकी शादी पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी लेकिन 2013 में उनके पति की मौत हो गई। जिससे वे बुरी तरह टूट गई थीं और सदमे में आ गई थी। इसके बाद उन्हें पति की जगह पर नौकरी दी गई। रीना का एक 13 साल की बेटा है।

यह भी पढ़ें- जानिए नीली ड्रेस वाली पोलिंग अधिकारी के बारे में सबकुछ, स्‍टाइल में रहना है पसंद, पति हैं मेजरयह भी पढ़ें- जानिए नीली ड्रेस वाली पोलिंग अधिकारी के बारे में सबकुछ, स्‍टाइल में रहना है पसंद, पति हैं मेजर

बचपन से है फिट रहने का शौक

बचपन से है फिट रहने का शौक

न्यूज 18 की खबर के अनुसार रीना के बचपन से ही फिट रहने का शौक था। साथ ही वे जमकर फोटो सेशन भी कराती हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने कपड़ों का सलैक्शन काफी सोच समझकर करती हैं। वे हमेशा ही इस तरह तैयार होकर ऑफिस जाती हैं।

मिल चुका है भोजपूरी फिल्मों में काम का ऑफर

मिल चुका है भोजपूरी फिल्मों में काम का ऑफर

रीना की मोहनलालगंज के नगराम पोलिंग बूथ में ड्यूटी थी जहां से वे चर्चा में आ गईं। वे कहती है कि उन्हें भोजपूरी फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अब उनके लाखों फॉलोअर्स हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर अब फिल्मों में काम करने का मौका मिला तो जरूर विचार करूंगी।

यह भी पढ़ें- जानिए उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
famous officer in yellow saree has faced worst in life, know her story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X