क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rahat Indori songs: बॉलीवुड फिल्मों के लिए राहत इंदौरी ने लिखे ये मशहूर गीत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' शायरी की ये पंक्तियां आप सभी ने कहीं न कहीं जरूर सुनी होगी। अगर आप टिक टॉक यूजर रहे हैं तो जरूर इस शायरी को सुना होगा। ऐसी ही कई शायरी से श्रोताओं का दिल जीत लेने वाले देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी अब हमारे बीच में नहीं है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राहत इंदौरी को आज इंदौर के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां एक के बाद एक लगातार दो दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है। मंगलवार सुबह 70 वर्षीय राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी।

Recommended Video

Famous Poet Rahat Indori का निधन, जानिए कैसा था उनका सफर | वनइंडिया हिंदी
कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए लिखे गीत

कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए लिखे गीत

राहत इंदौरी ने देश-विदेश में एक शायर के रूप में प्रसिद्ध हासिल की लेकिन बॉलीलुड में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। राहत इंदौरी ने बॉलीवुड के कई फेमस और सुपरहिट गाने लिखे थे जिसे आज भी कई लोग गुनगुनाते और बड़े चाव से सुनते हैं। बता दें कि राहत इंदौरी ने साल 1998 में आई बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'करीब' का 'चोरी चोरी जब नजरें मिलीं' गाना लिखा था जो आज भी सुपरहिट है।

1993 में आई फिल्म 'सर' के लिए लिखा पहला गाना

1993 में आई फिल्म 'सर' के लिए लिखा पहला गाना

इसके अलावा राहत इंदौरी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं। उन्होंने सबसे पहले साल 1993 में आई फिल्म 'सर' के लिए गाना लिखा था। इसमें उनके द्वारा लिखा गीत 'आज हमने दिल का हर किस्सा' काफी पॉपुलर हुआ था। इसके बाद उन्होंने खुद्दार, मर्डर, मुन्नाभाई एमबीबीएस, मिशन कश्मीर, करीब, इश्क, घातक और बेगम जान जैसी फिल्मों में गाने लिखे।

राहत इंदौरी द्वारा लिखे 10 सुपरहिट गाने

राहत इंदौरी द्वारा लिखे 10 सुपरहिट गाने

  • तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है (फिल्म- खुद्दार)।
  • तुम मानो या न मानो, पर प्यार इंसां की जरूरत है (फिल्म- खुद्दार)।
  • दिल को हजार बार रोका रोका रोका (फिल्म- मर्डर)
  • एम बोले तो मास्टर मैं मास्टर (फिल्म- मुन्नाभाई एमबीबीएस)
  • बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो (फिल्म- मिशन कश्मीर)
  • देखो-देखो जानम हम, दिल अपना तेरे लिए लाए (फिल्म- इश्क)
  • नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम तूने (फिल्म- इश्क)
  • कोई जाए तो ले आए मेरी लाख दुआएं पाए (फिल्म- घातक)
  • ये रिश्ता (फिल्म- मीनाक्षी: ए टेल ऑफ थ्री सिटीज)
  • मुर्शिद (फिल्म- बेगम जान)
आज-कल के गानों को लेकर कही थी ये बात

आज-कल के गानों को लेकर कही थी ये बात

एक इंटरव्यू में राहत इंदौरी ने आज के पॉप और रिमिक्स गानों को लेकर कहा था कि अब फिल्मों के गानों से शब्द गायब हो चुके हैं। यही वजह कि वर्तमान में शायर की शायरी बॉलीवुड गानों से दूर होती जा रही है। उन्होंने एक गाने का उदाहरण देते हुए कहा था कि अब फिल्मों में ढिंक चिका, ढिंक चिका.. जैसे गानों की डिमांड है, ऐसे ही गाने लिखे और गाए जा रहे हैं। राहत ने कहा था कि ऐसे गानों में शायर का कोई काम नहीं है इसे तो कोई भी लिख देगा।

शोक में डूबा देश

शोक में डूबा देश

बता दें कि मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने की वजह निधन हो गया है। आज सुबह ही कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्‍हें इंदौर के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। डॉक्टर के मुताबिक, राहत इंदौरी को लगातार दो हार्ट अटैक आए थे। राहत इंदौरी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। हिंदी के जानेमाने कवि कुमार विश्‍वास ने राहत के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

यह भी पढ़ें: Rahat Indori Profile: 'दिल का किस्सा तमाम' करने वाले राहत इंदौरी ने कहा था- किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है...

Comments
English summary
famous Bollywood songs written by Rahat Indori for films
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X