क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू और कश्मीर: AK-47 के साथ युवक की तस्वीर वायरल, मां ने कहा: लौट आओ बेटा

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में एक गायब युवक की बंदूक के साथ तस्वीर वायरल होने पर उसके परिजनों ने अपील की है कि वो वापस लौट आए। परिजनों ने आतंकियों से भी अपील की है कि वो उसे वापस भेज दें, उसके माता-पिता भी परेशान हैं। राज्य के खानयार इलाके का निवासी 18 वर्षीय फैद मुश्ताक वजा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर AK47 के साथ वायरल हुई है। इसके बाद ही परिजनों को पता चला कि वो आतंकवाद के रास्ते पर बढ़ गया। बुधवार को फैद की मां समेत परिवार के अन्य लोग श्रीनगर स्थित प्रेस कॉलोनी पहुंचे और उसे वापस लाने की अपील की।

फैद की मां मईमन ने कहा...

फैद की मां मईमन ने कहा...

फैद की मां मईमन ने जानकारी दी कि उसने कहा था कि वो जमात के साथ जा रहा है, 3 दिन में वापस आ जाएगा। मईमन ने कहा कि फैद ने उससे कभी झूठ नहीं बोला लेकिन उस दिन उसने ऐसा किया। बेटे की तस्वीर वायरल होने के बाद परिजनों का बुरा हाल है। मां मईमन रो-रो कर कह रही थी, खुदा के लिए लौट आओ, पहले मुझे मिट्टी देना फिर चले जाना। बीते साल 10वीं की परीक्षा में फेल होने वाले फैद का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। परिजनों ने कहा कि हमें यह नहीं पता था कि वो ऐसा कुछ कर बैठेगा।

सका मोबाइल फोन बंद हो गया

सका मोबाइल फोन बंद हो गया

परिजनों में से एक ने कहा कि फैद शुक्रवार को एक धार्मिक सभा में भाग लेने गया था और घर वापस नहीं आया। उसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया है। युवक के परिवार के सदस्यों ने फैद के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की है। उनके पिता अस्पताल में हैं और उनकी मां के भी हालात ठीक नहीं हैं। दोनों सदमें में हैं।

आतंकियों से की अपील

आतंकियों से की अपील

एक अन्य परिजन ने कहा कि हमने इंटरनेट पर उसकी तस्वीर देखी तब पता चला कि वह आतंकियों के साथ है। नहीं तो उसके माता-पिता इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। परिवार के सदस्य ने लश्कर से अपील की कि फैद को आने दें।

ये भी पढ़ें: J&K:राजौरी में सीमापार से आए चार आतंकी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में ढेरये भी पढ़ें: J&K:राजौरी में सीमापार से आए चार आतंकी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में ढेर

Comments
English summary
Family of Jammu Kashmir youth, who reportedly joined LeT, urges him to return home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X