क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्विस बैंक में है इस अभिनेत्री के माता-पिता का खाता, जारी हुआ नोटिस

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र का एक शाही परिवार अब स्विस बैंक की जांच के घेरे में आ गया है। इस मामले में महाराष्ट्र में सांगली के पूर्व रियासतदारों के परिवार के दो लोगों की जानकारी स्विट्जरलैंड के कर विभाग से मंगवाई गई है। इस जांच में सहयोग के लिए भारतीय अधिकारियों ने स्विट्जरलैंड सरकार से अनुरोध किया है।

swiss bank, bhagyashree, investigatin, mumbai, switzerland, स्विटरलैंड, स्विस बैंक, भाग्यश्री, स्विस बैंक, मुंबई

पूर्व शाही घराने के विजय सिंह माधवराव पटवर्धन और उनकी पत्नी रोहिणी विजय सिंह पटवर्धन से स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने कहा है कि अगर उन्हें अपने खातों से संबंधित सूचना भारत को दिए जाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, तो बकाया दर्ज कराएं। इस मामले में स्विट्जरलैंड की ओर से इन दोनों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है। साथ ही मामले को देखने के लिए एक प्रतिनिधि भी नियुक्त किया गया है।

पटवर्धन दंपति भाग्यश्री के माता-पिता हैं

पटवर्धन दंपति भाग्यश्री के माता-पिता हैं

विजय सिंह माधवराव पटवर्धन और रोहिणी विजय सिंह पटवर्धन बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री के माता-पिता हैं। भाग्यश्री ने अभिनेता सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म मैंने प्यार किया था। जिसकी सफलता के बाद वह रातों रात स्टार बन गई थीं।

जवाब मांगा गया

जवाब मांगा गया

संघीय राजपत्र में प्रकाशित दो अलग अधिसूचनाओं के अनुसार पटवर्धन दंपत्ति से अपना जवाब देने को कहा गया है। इसमें लिखा है कि उन्हें अपना पक्ष रखने के वाले व्यक्ति को दस दिनों के भीतर नामित करना होगा। इन अधिसूचनाओं में उनके नाम और जन्मतिथियों के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है।

नहीं मिला कोई जवाब

नहीं मिला कोई जवाब

इस मामले में एक कंपनी को आधिकारिक ईमेल भेजा गया है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया है। इस कंपनी के निदेशक पटवर्धन दंपति हैं। साथ ही पटवर्धन परिवार में भी किसी ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है।

हरियाणा: पलंग से आ रही बदबू ने सुलझाई मौत की गुत्थी, पति ने गला दबाकर की महिला की हत्याहरियाणा: पलंग से आ रही बदबू ने सुलझाई मौत की गुत्थी, पति ने गला दबाकर की महिला की हत्या

Comments
English summary
family of actress bhagyashree have accounts in swiss bank now investigation will conduct.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X