क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्म देखने आया परिवार राष्ट्रगान में नहीं हुआ खड़ा, तो भड़के एक्टर ने पूछा- पाकिस्तानी आतंकी हो?

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने आए एक परिवार पर कथित तौर पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा है। फिल्म शुरू होने से पहले बजाए जाने वाले राष्ट्रगान के दौरान फिल्म देखने आया एक परिवार सम्मान में खड़ा नहीं हुआ। जिसके बाद वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। उन्हें यहां तक बोल दिया कि, वे पाकिस्तानी आतंकी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह घटना 23 अक्टूबर की बताई जा रही है

यह घटना 23 अक्टूबर की बताई जा रही है

यह घटना 23 अक्टूबर की बताई जा रही है। वीडियो शहर के पीवीआर ओरियम मॉल का है। जहां पर तमिल फिल्म 'असुरन' की स्क्रीनिंग चल रही थी। इस दौरान जब स्कीन पर राष्ट्रगान चला तो दो महिलाएं और पुरुष खड़े नहीं हुए। जिसके बाद वहां पर मौजूद कुछ लोग उन पर चिल्लाने लगे। घटना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान वहीं मौजूद एक्टर अरुण गौड़ा और कुछ लोग उनके उपर चिल्लाते हुए दिख रहे हैं।

लोगों ने पूछा- पाकिस्तानी आतंकी हो ?

लोगों ने पूछा- पाकिस्तानी आतंकी हो ?

वीडियो में देखा जा सकता है कि, फिल्म देख रहे दो पुरुषों और दो महिलाओं को लोगों द्वारा राष्ट्रगान के दौरान खड़े ना होने के लिए बेइज्जत किया जा रहा है। साथ ही उन्हें 'पाकिस्तानी आतंकी' भी कहा जा रहा है। एक आदमी को यह कहते सुना जा सकता है, 'देश के लिए 52 सेकेंड देने में सक्षम नहीं हो, और ढिठाई से यहां बैठे हो और तीन घंटे की फिल्म देखोगे? क्या तुम लोग पाकिस्तानी आतंकी हो?'

कन्नड़ अभिनेत्री बीवी ऐश्वर्या ने फेसबुक पर पोस्ट किया वीडियो फिर हटाया

इस वीडियो को कन्नड़ अभिनेत्री बीवी ऐश्वर्या ने फेसबुक पर पोस्ट किया था लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया। इस वीडियो में गौड़ा उन लोगों की ओर इशारा करते कह रहे हैं कि जब राष्ट्रगान आता है, ये लोग खड़े नहीं होते, इन लोगों को देखिए। लोग हमें शिकायत दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो में लोगों को यह कहते सुना जा सकता है, 'हमारे सैनिक हमारे लिए कश्मीर में लड़ रहे हैं और तुम लोग यहां बैठे हो और राष्ट्रगान तक के लिए खड़े नहीं हो सकते। इस जगह से निकल जाओ।

यूपी बोर्ड ने जारी किया हाईस्कूल/इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम, जानें पूरा शेड्यूलयूपी बोर्ड ने जारी किया हाईस्कूल/इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम, जानें पूरा शेड्यूल

Comments
English summary
family facing wrath of people at a movie hall for not standing up during national anthem in Bengaluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X