क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झगड़ा सुलझाने थाने पहुंचे पति-पत्नी, घरवालों में हुई लड़ाई तो चल गई तलावरें और चाकू

पुलिस स्टेशन में शादीशुदा जोड़े का झगड़ा सुलझाने पहुंचा परिवार आपस में ही लड़ बैठा। पति-पत्नी के अलावा दोनों की परिवार से कई रिश्तेदार थाने गए थे, जहां दोनों में बहस होने के कारण लड़ाई हो गई और परिवारों ने एक-दूसरे पर तलवार-चाकू चला दिए।

Google Oneindia News

मुंबई। पुलिस स्टेशन में शादीशुदा जोड़े का झगड़ा सुलझाने पहुंचा परिवार आपस में ही लड़ बैठा। पति-पत्नी के अलावा दोनों की परिवार से कई रिश्तेदार थाने गए थे, जहां दोनों में बहस होने के कारण लड़ाई हो गई और परिवारों ने एक-दूसरे पर तलवार-चाकू चला दिए। इस झगड़े में 6 पुलिसवाले भी घायल हो गए हैं, जिसमें से 4 महिला कांस्टेबल हैं। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

Sword

मुंबई के उल्हासनगर में एक पुलिस स्टेशन जंग का मैदान बन गया। 26 वर्षीय विकास शिरसत थाने अपनी 24 वर्षीय पत्नी नेहा मुरताड़कर से झगला सुलझाने पहुंचे थे, लेकिन दोंनों के परिवारवालों ने एक-दूसरे पर तलवारें और चाकू चला दिए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वी डोलास ने बताया कि विकास ने नेहा से लव-मैरिज की थी। दोनों की शादी को एक साल हो गया था, लेकिन रोजाना किसी न किसी बात पर उनकी लड़ाई होती।

पिछले कुछ महीनों से नेहा बदलापुर में अपने मायके में रह रही थी। विकास ने कई बार उसे कॉल भी किया लेकिन नेहा ने कभी फोन का जवाब नहीं दिया। इसके बाद विकास ने अपनी शादी बचाने के लिए महिला कल्याण केंद्र गया, जहां उसे और उसकी पत्नी को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। काउंसलिंग के वक्त विकास और नेहा के साथ उनके रिश्तेदार भी आए। दोनों से जब सवाल-जवाब किया जा रहा था तो दोनों में बहस हो गई। इसके बाद वहां मौजूद रिश्तेदारों ने झगड़ा शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि कई रिश्तेदार तो अपने घर जाकर तलवारें और चाकू ले आए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्हें धक्का देकर हटा दिया गया। इस लड़ाई में गाली-गलौज, धक्का-मुक्की चली और कपड़े तक फाड़ दिए गए। बीट मार्शल पुलिस और सेंट्रल पुलिस स्टेशन से स्टाफ ने आकर मामले को संभाला। इस झगड़े में पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम 21 वर्षीय सचिन मुरताड़कर, 24 वर्षीय योगेश मुरताड़कर, 24 वर्षीय समीर चांग्ले, राहुल मुरताड़कर, 36 वर्षीय महेश कड़पे, 26 वर्षीय विकास शिरसत, 24 वर्षीय आकाश शिरसत, 36 वर्षीय बांदू शिरसत और 28 वर्षीय अमोल शिरसत है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की बात सुन इस कांग्रेस कार्यकर्ता ने खोली पकौड़े की दुकान, चल पड़ा 'बिजनेस'

Comments
English summary
Families Fought With Swords And Knives During Couple's Counselling, Police Arrested Nine People.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X