क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वायरल सच: क्या ये सच में चंद्रयान 2 की तस्वीरें हैं?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत ने हाल ही में चांद पर अपनी सैटेलाइट को लॉच किया है। इस मिशन को चंद्रयान-2 नाम दिया गया है। इसरो द्वारा चांद पर भेजे गए चंद्रयान-2 के बाद लगातार सोशल मीडिया पर अलग-अलग तस्वीरें साझा की जा रही हैं और यह दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीरें चंद्रयान-2 द्वारा भेजी गई हैं। इन तस्वीरों को सबसे ज्यादा व्हाट्सएप पर साझा किया जा रहा है कि जिसमे अंग्रेजी में लिखा है कि चंद्रयान-2 द्वारा क्लिक की गई मनमोहन तस्वीरें पहली बार धरती पर भेजी गई हैं।

तमाम तस्वीरों को लोग साझा कर रहे

तमाम तस्वीरों को लोग साझा कर रहे

फेसबुक पर जब इन तस्वीरों को सर्च किया गया तो पता चला कि इसी तरह की तस्वीरों को फेसबुक पर भी साझा किया गया है और यहां भी इसी तरह का दावा किया गया है कि चंद्रयान-2 द्वारा धरती पर भेजी गई पहली तस्वीरें। यहां तक कि बाल कलाकार अक्षरा किशोर रने भी अपने वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमे एक वीडियो को भी साझा किया गया है और इसी तरह का दावा किया गया है। ऐसे में जिस तरह से बड़ी संख्या में लोग इन तस्वीरों को साझा कर रहे हैं उसके बाद सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इन तस्वीरों की सच्चाई क्या है।

चंद्रयान-2 की नहीं हैं तस्वीरें

चंद्रयान-2 की नहीं हैं तस्वीरें

लेकिन इन तमाम तस्वीरों के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद जब इसकी पड़ताल की गई तो यह तथ्य सामने आया कि अभी तक चंद्रयान-2 ने किसी भी तरह की तस्वीर नहीं भेजी है। जिन तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर चंद्रयान-2 द्वारा भेजे जाने का दावा कर रहे हैं, वास्तव में इन तस्वीरों का चंद्रयान-2 से कोई लेना देना नहीं है। यहां तक कि इसरो ने भी इस तरह की कोई तस्वीर को शेयर नहीं किया है। हालांकि इसरो की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि चंद्रयान-2 सफलतापूर्वक दूसरी कक्षा में प्रवेश कर गया है।

20 अगस्त को पहुंचेगा चांद पर

20 अगस्त को पहुंचेगा चांद पर

इसरो की वेबसाइट पर इस तरह की तस्वीरें नहीं देखने को मिली, जोकि चंद्रयान-2 द्वारा भेजी गई हो। इसरो के पीआर और मीडिया डायरेक्टर विवेक सिंह ने बताया कि इसरो ने चंद्रयान-2 द्वारा भेजी गई किसी भी तरह की कोई तस्वीर साझा नहीं की है। बता दें कि 22 जुलाई को इसरो ने सफलतापूर्वक चंद्रयान-2 को लॉन्च किया था, यह 20 अगस्त को चांद की कक्षा में प्रवेश करेगा।

यहां से साझा गई तस्वीरें

यहां से साझा गई तस्वीरें

सर्च में यह पता चला कि जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं वह द डेली गैलेक्सी नाम की वेबसाइट से साझा की गई हैं। जिसे 1 फरवरी 2017 को प्रकाशित किया गया था। ऐसे में इससे साफ है कि जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं, वह फर्जी हैं और इनका चंद्रयान-2 द्वारा कुछ भी लेना-देना नहीं है।

इसे भी पढ़ें- हिमाचल: श्रीखंड महादेव की यात्रा के दौरान ऑक्‍सीजन की कमी से तीन तीर्थयात्रियों की मौतइसे भी पढ़ें- हिमाचल: श्रीखंड महादेव की यात्रा के दौरान ऑक्‍सीजन की कमी से तीन तीर्थयात्रियों की मौत

Comments
English summary
Fake photographs circulated on social media claiming it of Chandrayaan 2.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X