क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्मी तर्ज पर इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूटा 41 किलो सोना

ये चोरी करने से पहले बदमाशों ने स्पेशल-26 मूवी देखी थी। फिल्मी स्टाइल में पूरी तरह से सोना लूटने का प्लान बनाया था लेकिन मूवी और हकीकत दोनों में चोरों को मुंह की खानी पड़ी।

By गुणवंती परस्ते
Google Oneindia News

पुणे। अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल-26 देखकर चोरों ने भी नकली इनकम टैक्स अधिकारी बताकर 41 किलो सोना लूट लिया और फरार भी हो गए। लेकिन पुणे ग्रामीण पुलिस की सफल कार्रवाई की वजह से तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। ये चोरी करने से पहले बदमाशों ने स्पेशल-26 मूवी देखी थी। फिल्मी स्टाइल में पूरी तरह से सोना लूटने का प्लान बनाया था लेकिन मूवी और हकीकत दोनों में चोरों को मुंह की खानी पड़ी। चंद ही घंटों में पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।

Fake Income tax officer looted 41 kg gold

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शांतनू नितिन डांगे (32), संदीप ज्ञानेश्वर राजीवडे (32), राहुल बालकृष्ण धवले (28) को गिरफ्तार किया है। इसमें से चौथा आरोपी अभी भी फरार है। एक सोने के व्यापारी को लूटने के लिए चारों ने पुणे से निपाणी में व्यापारी की कार का पीछा करते हुए सुनसान जगह पर उनको रोक लिया और खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर गाड़ी की तलाश करने लगे। इतना सोना कहां से आया, माल जब्त करने की बात कहकर उन्होंने सुनार को सुनसान इलाके में छोड़कर माल लेकर चंपत हो गए।

सुनार को जब इस बात का पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है तो तुरंत सुनार ने पुलिस को संपर्क कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जकात नाका के सीसीटीवी द्वारा सुनार की गाड़ी का पीछा किया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस घटना के दौरान पुलिस जब नाकाबंदी कर रही थी तो महाड के सुनसान इलाके में एक खराब ट्रक में माल छुपाकर आरोपी चुपचाप अपने काम में बिजी थे। गाड़ी के नंबर के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची और इस पूरी लूट को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Fake Income tax officer looted 41 kg gold

पुणे-कोल्हापुर रोड पर सुनार अपना सोना मुंबई से पुणे लेकर जा रहे थे। खंबाटकी घाट में बीएमडब्लयू गाड़ी में सुनार मोतीलाल साह जा रहे थे। उनपर पहले से ही नजर रखे आरोपियों ने मौका देखकर बंदूक की नोंक पर 2 करोड़ 90 लाख से ज्यादा का सोना लूट लिया। ये मामला खंडाला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। इनकम टैक्स आधिकारी द्वारा सोना लूटने की खबर से पुलिस भी ताजुब्ब में थी। पुणे ग्रामीण और सातारा ग्रामीण पुलिस के सभी शाखा ने जांच में जी-जान लगा दी थी। आरोपियों ने अपनी होंडा सिटी गाड़ी में लाल बत्ती लगाकर रेड डालने का नाटक किया। पुलिस ने इस घटना की बारीकी से जांच करते हुए होंडा सिटी कार के नंबर के जरिए मालिक तक पहुंचे। मालिक ने बताया कि गाड़ी गैरेज में सर्विसिंग के लिए डाली है।

फिर सारा शक की सुई गैरेज के मालिक पर घूमने लगा। गैरेज में ही गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर रेड के लिए गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। इसमें से एक आरोपी गैरेज का मालिक है। बाकी उसके साथीदार हैं। चोरी हुए सभी माल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया की इस घटना कि जानकारी इनकम टैक्स और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट को भी दिया गया है। इतनी बड़ी तादाद में ले जाया गया सोना ब्लैक का तो नहीं है ये पुष्ठि करने के लिए दोनों डिपार्टमेंट को पुलिस द्वारा जानकारी दे दी गई है।

<strong>Read more: PICs: पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले अस्पताल में OT की गैस सप्लाई पाई गई दूषित</strong>Read more: PICs: पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले अस्पताल में OT की गैस सप्लाई पाई गई दूषित

Comments
English summary
Fake Income tax officer looted 41 kg gold
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X