क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यामी गौतम पर असम की संस्कृति 'गमोसा' के अपमान का आरोप, जानिए क्या है सच?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और 'फेयर एंड लवली गर्ल' के नाम से विख्यात यामी गौतम इस समय विवादों के घेरे में हैं, दरअसल यामी के ऊपर असम की संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगा है, जिसकी वजह से वो सवालों के घेरे में हैं,अभिनेत्री पर असम राज्य की संस्कृति का प्रतीक माने जाने वाले 'गमोसा' का अपमान करने का आरोप है।

सवालों के घेरे में यामी गौतम

सवालों के घेरे में यामी गौतम

यहां आपको बता दें कि 'गमोसा' लाल और सफेद रंग का एक गमछा होता है, जिसे सम्मान के तौर पर भेंट किया जाता है, खासकर के तब जब कोई राज्य में अतिथि आता है।

यह पढ़ें: सोना केवल आपको सुंदर ही नहीं बनाता बल्कि ता-उम्र रखता है जवान, जानिए इसका सेहत से कनेक्शनयह पढ़ें: सोना केवल आपको सुंदर ही नहीं बनाता बल्कि ता-उम्र रखता है जवान, जानिए इसका सेहत से कनेक्शन

जानिए क्या है मामला?

जानिए क्या है मामला?

दरअसल रविवार को यामी गौतम असम गई थीं, एयरपोर्ट से बाहर भारी संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे, यामी जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आईं, उनके एक फैन ने उन्हें 'गमोसा' ओढ़ाने की कोशिश की लेकिन यामी को कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने उस व्यक्ति का हाथ वहीं जोर से झटक दिया, यामी के असिस्टेंट ने भी उस शख्स से कहा कि वो एक्ट्रेस से दूर रहे।

यामी का वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोग यामी को ट्रोल करने लगे और उन पर असम की संस्कृति और परंपरा का अपमान करने का आरोप लगाने लगे, हालांकि बवाल बढ़ते देख यामी ने अपनी सफाई भी पेश की है, उन्होंने इस बारे में एक पोस्ट भी शेयर किया है।

यामी गौतम ने दी सफाई

अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिक्रिया सिर्फ सेल्फ डिफेंस थी, मुझे समझ नहीं आया था कि वो इंसान अचानक मेरी ओर क्यों बढ़ रहा है, एक महिला होने के नाते जब कोई मेरे बहुत करीब आने की कोशिश करता है, तो मैं असहज हो जाती हूं लेकिन मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी।

मुझे 'गमोसा' के बारे में कुछ पता ही नहीं था: यामी

मुझे 'गमोसा' के बारे में कुछ पता ही नहीं था: यामी

यामी ने आगे लिखा है कि मुझे तो 'गमोसा' जैसी किसी परंपरा के बारे में पता ही नहीं था, अगर मैं इसके बारे में जानती तो मैं ऐसा क्यों करती, मैं तो खुद इस सम्मान पाकर खुद को गौरवान्वित भी महसूस करती हूं, मैं तीन बार असम होकर आई हूं और हर बार मुझे यह बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है, उन्होंने यहां के लोगों के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया है।

यामी गौतम को अभिनेत्री साधना की परछाईं कहते हैं लोग...

यामी गौतम को अभिनेत्री साधना की परछाईं कहते हैं लोग...

आपको बता दें कि फिल्म 'विकी डोनर' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली यामी गौतम को लोग फेयर एंड लवली गर्ल के रूप में जानते हैं। मोहक मुस्कान और बीते जमाने की अभिनेत्री साधना की परछाईं कहलाने वाली यामी ने अपना फिल्मी करियर कलर्स के मशहूर शो ' यह प्यार ना होगा कम' से शुरू किया था, टीवी पर गौरव खन्ना के साथ उनकी लवस्टोरी को हर किसी ने पसंद किया था, इस शो के बाद वह दक्षिण की फिल्मों में सक्रिय हो गईं जहां उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला, हिंदी फिल्मों में भी यामी ने अपनी एक खास पहचान बनाई है, यामी गौतम मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की रहने वाली हैं।

यह पढ़ें: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, IPS अफसर ने पूछा-10 में से कितने नंबर देंगे शशि थरूरयह पढ़ें: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, IPS अफसर ने पूछा-10 में से कितने नंबर देंगे शशि थरूर

Comments
English summary
Fair & Lovely Girl Yami Gautam, who inaugurated the Great Guwahati Marathon in Assam on Sunday, posted a statement on Twitter after being trolled on social media for appearing to "disrespect" Assamese culture.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X