क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: क्या भारत ने खोज निकाला Coronavirus का इलाज? जानिए वायरल पोस्ट का सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस महामारी से चीन में अब तक करीब 2100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि लगभग 70 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। चीन के सामने कोरोना वायरस से निपटने की बड़ी चुनौती है। वहीं, इस खतरनाक वायरस के आतंक को देखते हुए अन्य देश अपने-अपने नागरिकों को चीन से निकाल रहे हैं। विश्व के तमाम डॉक्टर इस जानलेवा वायरस का इलाज ढूंढ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत ने कोराना वायरस का इलाज ढूंढ निकाला है। आइए, जानते हैं कि इस दावे में कितनी सच्चाई है।

कोरोना वायरस के इलाज खोजे जाने का दावा

कोरोना वायरस के इलाज खोजे जाने का दावा

इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इससे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहा है। Har Har PM नामक फेसबुक पेज पर एक आर्टिकल (Thepoliticalking.com) का एक लिंक पोस्ट किया गया है जिसका टाइटल है- 'भारत ने खोज निकाला कोरोना वायरस का इलाज ! तेजी से ठीक हुआ मरीज।'

ये भी पढ़ें: निर्भया केस: नया डेथ वारंट जारी होने के बाद दोषियों को दिखने लगी मौत, विनय ने जेल की दीवार पर दे मारा सिरये भी पढ़ें: निर्भया केस: नया डेथ वारंट जारी होने के बाद दोषियों को दिखने लगी मौत, विनय ने जेल की दीवार पर दे मारा सिर

वायरल हो रहा आर्टिकल

वायरल हो रहा आर्टिकल

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, वायरल हो रहे आर्टिकल की हेडलाइन भ्रामक है। इस लेख में किसी भी वैक्सीन या उपचार के बारे में ऐसा कोई जिक्र नहीं किया गया है। साथ ही, लेख में कवर चित्र चीन का है। इसमें तीन मेडिकल स्टाफ को गले मिलते दिखाया गया है। ये तस्वीर चीन के ईस्टर शैंडॉन्ग प्रांत के जूपिंग स्थित एक अस्पताल की है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

क्या है इसकी वास्तविकता

क्या है इसकी वास्तविकता

इंटरनेट पर सर्च करने पर इस टाइटल से पंजाब केसरी का एक आर्टिकल मिला, जो कि 11 फरवरी को पब्लिश किया गया था। पड़ताल में पाया गया कि पूरे आर्टिकल में कहीं भी कोरोना वायरस के इलाज की खोज की बात नहीं की गई है और इस आर्टिकल का हेडलाइन भ्रामक है। भारत में मिले कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो रहे हैं। विश्वभर में 11000 से ज्यादा मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि करीब 70 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं। इस खतरनाक वायरस ने अकेले चीन में 2100 से अधिक लोगों की जान ले ली है।

चीन की अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना वायरस का असर

चीन की अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना वायरस का असर

जानलेवा कोरोनावायरस ने चीन की कमर तोड़कर रख दी है। इस वायरस की चपेट में चीन की करेंसी भी आ गई है। खासकर कागज के नोटों से संक्रमित हो जाने से खतरा बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए चीन ने 84000 करोड़ रुपए के नोटों को नष्ट करने का आदेश दे दिया है। चीन की सरकार संक्रमित लोगों के हाथों से होते हुए बाजार में फैले संक्रमित नोट को ठीक करने में जुट गई है। अस्पताल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सार्वजनिक स्थलों पर इस्तेमाल होने वाले कागजी नोट कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में सरकार ने उन कागज के नोट को नष्ट करने का आदेश दिया है, जो अस्पतालों, बाजारों और परिवहन सेवाओं से आए हैं।

Comments
English summary
fact check: India has not developed treatment for deadly coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X