क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ़ैक्ट चेक: क्या नौ बैंक बंद होने की अफ़वाह आपने भी सुनी?

सोशल मीडिया पर, ख़ासकर वॉट्सऐप पर यह मैसेज शेयर किया जा रहा है कि 'भारत के केंद्रीय बैंक 'रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया' ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नौ बैंकों को बंद करने का फ़ैसला किया है. इनमें कॉर्पोरेशन बैंक, यूको बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, आंध्रा बैंक, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, देना बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया शामिल हैं'.

By फ़ैक्ट चेक टीम, बीबीसी न्यूज़
Google Oneindia News
आरबीआई
Getty Images
आरबीआई

सुप्रीम कोर्ट के हवाले से सोशल मीडिया पर यह अफ़वाह फ़ैलाई जा रही है कि 'रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द ही नौ बैंकों को ताला लगाने वाला है.'

सोशल मीडिया पर, ख़ासकर वॉट्सऐप पर यह मैसेज शेयर किया जा रहा है कि 'भारत के केंद्रीय बैंक 'रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया' ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नौ बैंकों को बंद करने का फ़ैसला किया है.

इनमें कॉर्पोरेशन बैंक, यूको बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, आंध्रा बैंक, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, देना बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया शामिल हैं'.

बीबीसी
BBC
बीबीसी

इस वायरल मैसेज में लिखा है कि 'जिन लोगों के इन बैंकों में खाते हैं, वो जल्द से जल्द अपना पैसा निकाल लें और अन्य लोगों को सूचित करें.'

लेकिन बुधवार को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसे महज़ एक अफ़वाह घोषित किया और कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही कमर्शियल बैंकों को बंद किये जाने की बात ग़लत है.

बीबीसी
BBC
बीबीसी

भारत सरकार के वित्त सचिव राजीव कुमार ने भी बुधवार को इस संबंध में एक ट्वीट किया.

बीबीसी
BBC
बीबीसी

उन्होंने लिखा, "सोशल मीडिया पर अफ़वाह चल रही है कि आरबीआई कुछ बैंकों को बंद करने वाला है. ये सवाल ही पैदा नहीं होता कि आरबीआई पब्लिक सेक्टर के बैंकों को बंद करे. बल्कि सरकार नए सुधारों के ज़रिये इन बैंकों को मज़बूती देने की कोशिश कर रही है ताकि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें."

30 अगस्त 2019 को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक साथ कई बैंकों के विलय की घोषणा की थी.

वित्त मंत्री ने कई अन्य बैंकों के विलय की घोषणा के बीच यह कहा था कि यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का विलय होगा. विलय के बाद यह बैंक शाखाओं के मामले में देश का पाँचवा सबसे बड़ा बैंक होगा.

इन्हीं तीन बैंकों का नाम वायरल मैसेज में भी शामिल है और अफ़वाह फ़ैलाई जा रही है कि ये बैंक बंद होने वाले हैं.

जबकि विलय की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने यह साफ़ कहा था कि 'हम बैंकिंग की दशा, दिशा और गंतव्य बदलने के लिए ये बड़ा फ़ैसला कर रहे हैं'.

बीबीसी
BBC
बीबीसी

पुरानी अफ़वाह

हमने पाया कि साल 2017 में भी इसी मैसेज को सोशल मीडिया पर फैलाया गया था.

फ़ेसबुक पर हमें जुलाई 2017 के कई पोस्ट मिले जिनमें शब्दश: यही दावा किया गया था.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Fact Check: Did you even hear the rumor of nine bank closures?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X