क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्राकृतिक आपदा के वक्त facebook इस तरह बचाएगा जान, NDRF ने की ये घोषणा

By Mohit
Google Oneindia News

नई दिल्लीः सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक लोगों से दोस्ती और चैट आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब ये आपकी जान भी बचाएगा! नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स ने लोगों की जान बचाने फेसबुक के जरिए एक अनोखी पहल की है। अब आपको किसी भी प्राकृतिक आपदा की जानकारी अपने फोन पर पहले ही प्राप्त हो जाएगी।

तीन तरीके से मदद करेगा फेसबुक

तीन तरीके से मदद करेगा फेसबुक

फेसबुक लोगों की तीन तरीके से मदद करेगा। जियोग्राफिकल टारगेटेड मैसेजिंग, डिजास्टर इनफॉर्मेशन वालेंटियर और कम्युनिटी अवेयरनेस। इस तीनों तरीकों का सहारा लेकर फेसबुक आपकी मदद करेगा।

भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी

भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी

जियोग्राफिकल टारगेटेड मैसेजिंग- इस तरीके में किसी भी स्थान की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी। जैसे की अगर कोई हादसा दिल्ली में होता है तो वहीं के फेसबुक यूजर्स को ही एनडीआरएफ हादसे के बारे में सूचित करेगा। किसी भी जगह के लोगों को सूचना देने के लिए एक विशेष प्रकार का सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा, जिसे फेसबुक खासतौर से एनडीआरएफ के लिए तैयार करेगा।

डिजास्टर इनफॉर्मेशन वालेंटियर

डिजास्टर इनफॉर्मेशन वालेंटियर

लोगों की मदद करना का दूसरा तरीका है। डिजास्टर इनफॉर्मेशन वालेंटियर। इसके तहत एनडीआरएफ और फेसबुक ने मिलकर 200 वालेंटियर तैयार किए हैं। इस पर हादसों की जानकारी फेसबुक यूजर की दी जाएगी। इसमें बचाव के तरीकों भी जनता को बताया जाएगा।

 एनडीआरएफ फेसबुक की मदद से लोगों को बताएगा

एनडीआरएफ फेसबुक की मदद से लोगों को बताएगा

वहीं आखिरी तरीका है- कम्युनिटी अवेयरनेस। इसके तहस एनडीआरएफ फेसबुक की मदद से लोगों को बताएगा कि हादसा क्या है और अफवाह क्या है। जानकारी के मुताबिक अभी तक ये समझौता फेसबुक के साथ हुआ है लेकिन आने वाले दिनों में ये दूसरी सोशल नेटवर्किंग कंपनियों के साथ भी किया जाएगा। इस घोषणा के अलावा एनडीआरएफ ने अपने रेजिंग डे यानि स्थापना दिवस पर आपदा के कई आधुनिक उपकरणों को भी दिखाया।

DoCoMo के साथ मिल कर 5G हैंडसेट बनाएगा Nokia, 2020 तक आएगा मार्केट मेंDoCoMo के साथ मिल कर 5G हैंडसेट बनाएगा Nokia, 2020 तक आएगा मार्केट में

Comments
English summary
facebook will save life in disaster National Disaster Response Force
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X