क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'इंश्योरेंस पेपर ना होने पर गुट मारने वाले' इस वीडियो का क्या है वायरल सच

फेसबुक पर उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक ने यूपी पुलिस पर दबंगई का आरोप लगाते हुए उसपर घूंसा मारने का आरोप लगाया है। वीडियो में पहले केवल दो ही पुलिसवाले नजर आते हैं, लेकिन फिर एसएचओ समेत पूरी टीम वहां दिखाई देती है।

Google Oneindia News

नोएडा। फेसबुक पर उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक ने यूपी पुलिस पर दबंगई का आरोप लगाते हुए उसपर घूंसा मारने का आरोप लगाया है। वीडियो में पहले केवल दो ही पुलिसवाले नजर आते हैं, लेकिन फिर एसएचओ समेत पूरी टीम वहां दिखाई देती है। ये वीडियो एक फेसबुक यूजर सिद्धार्थ शर्मा ने शेयर किया है जिसे अब तक 78 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यूजर को इस वीडियो पर लोगों का सपोर्ट भी मिल रहा है।

पुलिसवालों ने दी थाने ले जाने की धमकी

पुलिसवालों ने दी थाने ले जाने की धमकी

घटना शुक्रवार 7 सितंबर को नोएडा की है। फेसबुक यूजर सिद्धार्थ शर्मा के अनुसार वो अपने भाई के साथ नोएडा के सेक्टर 63 गए थे। वो वहां अपनी कंपनी में सैलरी लेने अंदर चले गए और उनके भाई बाहर ही खड़े थे। सिद्धार्थ के अनुसार, तभी वहां दो पुलिसकर्मी आए और उनके भाई से बाइक के कागजात मांगे। जब पुलिस को कागजात में इंश्योरेंस के कागज नहीं मिले तो पुलिसवाले उन्हें थाने ले जाने की धमकी देने लगे। दोनों भाइयों ने कहा कि उनका वहीं चालान कर लिया जाए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी और सिद्धार्थ के भाई पर हाथ उठा दिया।

2019 में किसके लिए कैंपेन करेंगे प्रशांत किशोर, किया चौंकाने वाला खुलासा2019 में किसके लिए कैंपेन करेंगे प्रशांत किशोर, किया चौंकाने वाला खुलासा

मामला बढ़ता देख पहुंचे एसएचओ

मामला बढ़ता देख पहुंचे एसएचओ

वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों का नाम भी बोलता नजर आ रहा है। युवक ने अरुण गिरी और रईस अहमद पर हाथ उठाने का आरोप लगाया है। वीडियो में दोनों ही पक्ष काफी आक्रामक तरीके से एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। युवक बार-बार पुलिसवाले से माफी मांगने को कह रहा है। जब मौके पर भीड़ इकट्ठा होने लगी तो पुलिसकर्मियों ने फोन कर पीसीआर को बुला लिया। पीसीआर से आए पुलिसकर्मियों ने युवक को वीडियो बनाने से मना किया, लेकिन युवक ने वीडियो बंद नहीं की। मामला बढ़ता देख एसएचओ भी वहां पहुंचे और युवक को मामला शांत को कहा।

युवक ने कहा, माफी मांगे पुलिसवाला

एसएचओ ने युवक से कहा कि वो वीडियो बंद कर ले, लेकिन युवक ने कहा कि जब तक अरुण गिरि (पुलिसकर्मी) उससे माफी नहीं मांगेगा, वो लाइव बंद नहीं करेगा। एसएचओ ने कहा कि गिरि की तरफ से वो उससे माफी मांगते हैं, लेकिन युवक अरुण गिरि के माफी मांगने पर जोर देता रहा। काफी देर बहस चलने के बाद पुलिसवाले वहां से चले गए। सिद्धार्थ शर्मा के फेसबुक पोस्ट से ये तीन वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिन्हें अब तक 78 लाख लोग देख चुके हैं।

यूपी पुलिस ने निराधार बताए आरोप

यूपी पुलिस ने निराधार बताए आरोप

पत्रकार रोहित गांधी ने ट्विटर पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए ये वीडियो शेयर किया तो पुलिस ने इन आरोपों को ही निराधार बता दिया। यूपी पुलिस ने लिखा, 'थाना प्रभारी फेस-3 नोएडा (मो0-9870395064) द्वारा अवगत कराया कि उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध Travel magica E-53 sector 63 कंपनी द्वारा N.C.R- 256/18 दर्ज करायी गयी है, इसलिए ये लोग ऐसा कर रहे है, तथा लगाये गये आरोप असत्य व निराधार है।'

चार साल से जिस बच्चे को माता-पिता समझ रहे थे बेटी, जांच में निकला बेटाचार साल से जिस बच्चे को माता-पिता समझ रहे थे बेटी, जांच में निकला बेटा

Comments
English summary
Facebook Users Blames UP Police Of Slapping Him For No Reason In This Viral Video.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X