क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हेट स्‍पीच' पर नरमी के आरोप के बाद फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर अंखी दास को मिली धमकी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर अंखी दास ने दिल्‍ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि फेसबुक और ट्विटर पर कुछ लोग लगातार उन्‍हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अंखी के मुताबिक उनपर गंदे-गंदे कमेंट भी किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अंखी को ऐसी धमकियां फेसबुक की हेट स्पीच को लेकर बनाई गई गाइडलाइंस पालन नहीं करवाने के आरोप के बाद मिली हैं। वहीं अंखी दास का कहना है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिन्होंने उन्हें धमकी दी है। ये शिकायत सीआर पार्क थाने में दी गई है।

Recommended Video

Facebook Hate Speech : पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर को Ankhi Das को धमकी, केस दर्ज | वनइंडिया हिंदी
हेट स्‍पीच पर नरमी के आरोप के बाद फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर अंखी दास को मिली धमकी

साउथ दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर अंखी दास की शिकायत मिली है और इस मामले में जांच की जा रही है। हालांकि, डीसीपी ने बताया कि इस मामले में अभी FIR दर्ज नहीं गई है। इस मामले को जांच के लिए साइबर सेल को ट्रांसपर कर दिया गया है। शिकायत में अंखी दास ने कहा है कि ऑनलाइन पोस्टिंग/कंटेंट के जरिये उनके जीवन और हिंसा का खतरा है। शिकायत में कुछ ट्विटर और फेसबुक हैंडल का जिक्र किया गया है, जहां से उन्हें धमकी मिली है। उन्होंने इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

भगवान गणेश की मूर्ति तोड़ते बुर्का पहने महिला का VIDEO वायरल, जानिए पूरा मामलाभगवान गणेश की मूर्ति तोड़ते बुर्का पहने महिला का VIDEO वायरल, जानिए पूरा मामला

गौरतलब है कि अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजेपी के एक विधायक के हेट स्पीच वाले पोस्ट पर ऐक्शन लेने से अंखी दास ने अपनी टीम को रोका था। उन्होंने बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई से कोरोबार को नुकसान की बात कही है। इस रिपोर्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि फेसबुक और वॉट्सऐप बीजेपी-आरएसएस के नियंत्रण में है। राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैंब्रिज एनालिटिका की याद दिलाई।

Comments
English summary
Facebook policy head Ankhi Das files complaint against ‘violent threats’.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X