क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Facebook-Jio Deal: 3 करोड़ किराना स्टोर की बदल जाएगी दुनिया, WhatsApp के जरिए मंगा सकेंगे सामान

Google Oneindia News

नई दिल्ली- फेसबुक और जियो के बीच हुई साझेदारी की वजह से देश में करीब 3 करोड़ छोटे किराना स्टोर्स की कार्यशैली पूरी तरह से बदलने की संभावना है। इस डील से एक ही झटके में देश के तीन करोड़ गली-मोहल्लों में मौजूद किराना दुकानों को ऑनलाइनल बिजनेस का मौका मिल सकता है। आप व्हाट्सऐप्प के जरिए ही अपने नजदीकी किराना स्टोर्स को ऑर्डर दे सकते हैं। इस डील से जहां फेसबुक को भारत में अपना कस्टमर बेस और ज्यादा बढ़ाने का मौका मिला है, वहीं जियो टेलिकॉम की तरह ही रिलायंस को ऑनलाइल ग्रोसरी के कारोबार को भी घर-घर, गांव-गांव तक पहुंचाने का मौका मिल सकता है। इसकी वजह से छोटे-मोटे किराना कारोबारियों को भी ग्राहकों को बेहतर सेवा देने की सुविधा मिलने की उम्मीद है।

Recommended Video

Jio Facebook deal: Lockdown के बीच बड़ी डील, फेसबुक ने जियो में लगाए 43 हजार करोड | वनइंडिया हिंदी
व्हाट्सएप की मदद से किराना कारोबार में उतरेगा जियो

व्हाट्सएप की मदद से किराना कारोबार में उतरेगा जियो

जियो मार्ट जियो का ऑनलाइन ग्रोसरी डिलिवरी प्लेटफॉर्म है, जिसे अब व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म की भी ताकत मिलने जा रही है। इसके जरिए जियो मार्ट स्थानीय वेंडर, छोटे-मोटे हॉकर्स और छोटे किराना स्टोरों को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने जा रहा है। इस साझेदारी की घोषणा मार्क जुकरबर्ग के फेसबुक और मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स की ओर से की गई है। जियो प्लेटफॉर्म्स रिलायंस रिटेल की ही एक पार्टनर कंपनी है, जो मदर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के ही एक अलग हिस्से के रूप में काम करती है। जियो मार्ट की घोषणा इसी साल जनवरी में जियो प्लेटफॉर्म्स के हिस्से के रूप में की गई थी, जिसका मकसद भारत में रिलायंस के ई-कॉमर्स बिजनेस में विस्तार करना है।

फेसबुक ने किया 43,574 करोड़ रुपये का निवेश

फेसबुक ने किया 43,574 करोड़ रुपये का निवेश

बता दें कि इस डील के तहत दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया समूह फेसबुक ने जियो प्लोटफॉर्म्स की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जो कि रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी मोबाइल टेलीकॉम बिजनेस कंपनी) का ही एक भाग है। फेसबुक ने ये हिस्सेदारी 43,574 करोड़ रुपये में खरीदी है, जिसके चलते जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यू अब 4.62 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है। इस डील ने जियो प्लेटफॉर्म्स को मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से भारत की पांच बड़ी कंपनियों में तो शामिल कर ही दिया है, फेसबुक का यह निवेश देश में टेक्नोलॉजी सेक्टर में हुआ सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) भी बना दिया है।

किराना स्टोर्स हो सकेंगे ऑनलाइन

किराना स्टोर्स हो सकेंगे ऑनलाइन

फेसबुक और जियो मार्ट के बीच हुई डील के मुताबिक लोकल वेंडर्स और छोटे किराना कारोबारी अब ऑनलाइन ग्रोसरी प्लेटफॉर्म जियो मार्ट पर रजिस्टर कर सकेंगे और उन्हें व्हाट्सएप के जरिए स्थानीय ग्राहकों को ऑर्डर मिल सकेंगे। यह लगभग उसी तरह से काम करेगा जैसे फिलहाल कई फूड डिलिवरी ऐप्स काम कर रहे हैं, जिसमें एक प्लेटफॉर्म पर कस्टमर मनचाहा खाना, अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट या ढाबों से मंगा लेते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं कि फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप इस वक्त देश में इंटरनेट यूजर्स के लिए सबसे लोकप्रिय और सुविधाजनक मैसेजिंग ऐप है। जाहिर है कि अगर जियो मार्ट और व्हाट्सएप एक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेंगे तो जिन किराना स्टोर से सामान लेने के लिए अभी ग्राहकों को खुद जाना पड़ता है, वह सारा सामान व्हाट्सएप पर ऑर्डर करने के साथ ही आ सकता है और अलग-अलग चीजें अलग-अलग पसंदीदा दुकानों से भी मंगवाई जा सकती हैं।

भारत में फेसबुक के और विस्तार की उम्मीद

भारत में फेसबुक के और विस्तार की उम्मीद

जाहिर है कि इस करार से जियो मार्ट का कारोबार कई गुना बढ़ने की संभावना है तो व्हाट्सएप भी भारत के उन बचे हुए एक-तिहाई इंटरनेट यूजर्स तक पहुंच सकता है जो अभी तक उसके प्लेटफॉर्म से नहीं जुड़े हैं। वैसे ही फेसबुक की ये कंपनी भारत में लगातार अपनी सर्विस में सुधार और विस्तार करती जा रही है। मसलन, वह यूपीआई आधारित पेमेंट सर्विस का विकल्प भी दे रही है तो कस्टमर को पुराने टेक्स्ट और इमेज सर्च जैसी सुविधाएं भी बढ़ाती जा रही रही है। इसलिए संभावना है कि आने वाले समय में भारतीय स्मार्टफोन और इंटरनेट उपभोक्ताओं के बीच उसकी लोकप्रियता और बढ़ सकती है।

मुकेश अंबानी ने क्या कहा ?

मुकेश अंबानी ने क्या कहा ?

इस साझेदारी के बारे में रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा है, 'हर भारतीय के हित में और भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को विकसित करने और बदलने के लिए हम रिलायंस के लोग हमारे दीर्घकालिक सहयोगी के रूप में फेसबुक का विनम्र स्वागत करते हैं। जियो और फेसबुक के बीच तालमेल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन से जुड़ी उनकी दो महत्वाकांक्षी लक्ष्यों ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग को बिजनेस को साकार करने में बिना अपवाद के भारत के हर श्रेणी के लोगों की मदद करेगा। मुझे विश्ववास है कि कोरोना के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की रिकवरी और उसे नया जीवन बहुत ही जल्द मिलेगा। इस बदलाव में इस साझेदारी का एक महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।' उन्होंने आगे कहा, 'जियो मार्ट जियो डिजिटल का नया कॉमर्स प्लेटफॉर्म है और व्हाट्सएप करीब 3 करोड़ छोटे किराना दुकानों को अपने इलाके के हर उपभोक्ताओं के साथ डिजिटिली लेन-देन के लिए सशक्त करेगा। '

मार्क जुकरबर्ग ने क्या कहा ?

मार्क जुकरबर्ग ने क्या कहा ?

फेसबुक ग्रुप के संस्थापक और चीफ एक्जिक्यूटिव मार्क जुकरबर्क ने इस पार्टनरशिप की घोषणा के बारे में कहा, 'हम कुछ कठिन प्रोजेक्ट पर साथ काम करने के लिए तैयार हैं, जिसके बारे में हम सोचते हैं कि यह भारत के कॉमर्स के लिए बहुत बड़े अवसर पैदा करेगा। भारत हमारे लिए एक विशेष जगह है। यह फेसबुक और व्हाट्सएप पर दुनिया भर के सबसे बड़े समुदायों का घर है, और वहां बहुत सारे होनहार उद्यमी हैं, और इन सबके बीच पिछले चार वर्षों में जियो की अगुवाई में एक बहुत बड़ा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है, जिसकी वजह से करोड़ों भारतीय इंटरनेट से जुड़े हैं।'

इसे भी पढ़ें- दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर, मार्च के बाद पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमीइसे भी पढ़ें- दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर, मार्च के बाद पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी

Comments
English summary
Facebook-Jio Deal-will change 3 crore grocery stores working style and goes online
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X