क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेसबुक ने जारी किया अपना नया LOGO, इसके पीछे जुड़ा है बड़ा मकसद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेसबुक ने अपना नया लोगो (LOGO) जारी कर दिया है। इसे डिजाइन करने के पीछे एक खास मकसद है। नए लोगो के सभी अक्षर कैपिटल में हैं। नए लोगो को जारी करने का मतलब ये नहीं है कि आपके फेसबुक एप या फिर फेसबुक वेब का लोगो बदल गया हो।

Facebook, Facebook New Logo, Facebook Product Logo, फेसबुक, लोगो, फेसबुक का नया लोगो

दरअसल नया लोगो कंपनी ने इस वजह से जारी किया है ताकि इसे वॉट्सएप और इंस्टाग्राम के पेरेंट कंपनी के तौर पर दिखाया जा सके।

खास बात ये है कि फेसबुक का नया लोगो मूविंग है, क्योंकि इसे जिफ (gif) में जारी किया गया है। इसे कैपिटल अक्षरों में FACEBOOK लिखा गया है। क्योंकि इसका जिफ जारी किया गया है, तो ये अलग-अलग रंगों से फेसबुक के उत्पादों को दर्शाता है।

फेसबुक के अंतर्गत क्या आता है?

फेसबुक के अंतर्गत क्या आता है?

फेसबुक के अंतर्गत फेसबुक एप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, वॉट्सएप, ओकुलस, वर्कप्लेस, पोर्टल और कैलिब्रा (डिजिटल करेंसी लिब्रा प्रोजेक्ट) आते हैं। इन सभी का स्वामित्व फेसबुक के पास है। इसमें हरा रंग वॉट्सएप के लिए, नीला रंग फेसबुक के लिए, गुलाबी रंग इंस्टाग्राम के लिए है। इसे अगले कुछ हफ्तों में इस्तेमाल किया जाएगा।

कहां होगा नए लोगो का इस्तेमाल?

कहां होगा नए लोगो का इस्तेमाल?

फेसबुक नए लोगो का इस्तेमाल आने वाले समय में मार्केटिंग और उत्पादों के लिए करेगा। कंपनी जल्द ही अपनी वेबसाइड के साथ-साथ अपने उत्पादों में इसका इस्तेमाल करेगी। इस नए लोगो से कंपनी को फेसबुक एप से इतर एक अलग पहचान मिलेगी।

मार्केटिंग अधिकारी का क्या कहना है?

मार्केटिंग अधिकारी का क्या कहना है?

इस मामले पर कंपनी के मार्केटिंग अधिकारी एंटोनियो लुसियो का कहना है, 'नया लोगो खास ब्रांडिंग के लिए तैयार किया गया है। लोगो को एप से अलग दिखाने के लिए इसमें कस्टम टाइपोग्राफी और कैपिटलाइजेशन का इस्तेमाल किया गया है। एक तरह से इसे नई कंपनी के लोगो के तौर पर जारी किया गया है।

ऐसा इसलिए क्योंकि आगे चलकर फेसबुक कंपनी को फेसबुक एप से अलग किया जाए, जो अपनी ब्रांडिंग को बनाए रखेगा। लोगो बदलने के पीछे का एक उद्देश्य लोगों को इस बात के बारे में बताना भी है कि वह किस कंपनी की सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।'

इस वजह से बंद कब्र में 10 मिनट तक लेट रहे हैं दक्षिण कोरिया के लोगइस वजह से बंद कब्र में 10 मिनट तक लेट रहे हैं दक्षिण कोरिया के लोग

Comments
English summary
facebook issued its new logo which is totally different from logo of app.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X