क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Facebook Data Leak: US सेनेट में जकरबर्ग ने मागी मांफी, बोले भारत में चुनाव में हम ईमानदारी बरतेंगे

Google Oneindia News

Recommended Video

Mark Zukerberg, Us Senate के सामने पेश,कहा Indian Election में बरतेंगे सर्तकता | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। फेसबुक डेटालीक के बाद दुनियाभर में फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग निशाने पर है। मंगलवार को इस डेटा लीक मामले में जकरबर्ग अमेरिकी सेनेट में पेश हुए और उन्होंने डेटा लीक की जिम्मेदारी लेते हुए सेनेट में माफी मांगी। उन्होंने कहा कि फेसबुक मैं चलाता हूं और हमसे गलतियां हुई हैं इसके लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। साथ ही जकरबर्ग ने भारत में अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव के बारे में कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि भारत में होने वाले आगामी चुनाव में पूरी ईमानदारी बरतें।

भारत के चुनाव में बरतेंगे ईमानदारी

भारत के चुनाव में बरतेंगे ईमानदारी

जकरबर्ग ने डेटा लीक की गलती मानते हुए कहा कि यह हमारी पूरी जिम्मेदारी है कि हम ना केवल टूल्स बनाएं बल्कि इस बात को भी आश्वस्त करें कि उसका सही और बेहतर इस्तेमाल अच्छे काम के लिए हो। अब यह साफ है कि इन टूल्स का गलत इस्तेमाल होने से हम नहीं रोक पाए। हम फेक न्यूज हेट स्पीच, विदेशों में होने वाले चुनाव में हस्तक्षेप के लिए डेटा लीक होने से नहीं रोक पाए। लोगों की निजता को बचाना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे हम बेहतर तरह से नहीं निभा पाए, यह हमारी बड़ी गलती है और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

निजता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

निजता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता


जकरबर्ग ने कहा कि मैंने फेसबुक शुरू किया और मैं ही इसे चलाता हूं और यहां जो कुछ भी होता है उसकी मेरी जिम्मेदारी है। मैं सेनेट से अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पूरा भरोसा दिलाता हूं का भारत में होने वाले आगामी चुनाव में हम पूरी इमानदारी बरतेंगे उन्होंने कहा कि 2016 में हुए अमेरिकी चुनाव के बाद हमारी सबसे बड़े प्राथमिकता है कि हम दुनिया में होने वाले चुनाव में इमानदारी बरतें। हमारे लिए डेटा प्राइवेसी और विदेश में होने वाले चुनाव सबसे अहम मुद्दा हैं, जिन्हे सही से निभाना हमारी बड़ी जिम्मेदारी है।

काफी घबराए हुए थे मार्क

काफी घबराए हुए थे मार्क

डेटालीक के बारे में जकरबर्ग ने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि कैसे कैम्ब्रिज अनालिटिका ने हमारी गोपनीय जानकारी हासिल ल की। हम यूजर्स की निजी जानकारी को बचाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं ,जिससे की उनकी जानकारी लीक नहीं हो। आपको बता दें कि सेनेट के सामने सेनेट के सदस्यों के सवाल का जवाब देते वक्त जकरबर्ग काफी घबराए हुए थे और वह कई बार हकला भी रहे थे।

इसे भी पढ़ें- फेसबुक डाटा स्‍कैंडल: मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिकी सीनेटर्स से कहा, 'सब मेरी गलती, I am sorry'

इसे भी पढ़ें- बधाइयों पर बोलीं आईएएस टीना डाबी, मैं तो अतहर से पहले ही कर चुकी शादी

देखें-VIDEO: तौलिया बांधकर डांस कर रही थी एक्ट्रेस, गलत जगह लग गया हाथ और फिर.

ये भी पढ़ें-बीच सड़क न्‍यूड होने वाली एक्‍ट्रेस का खुलासा: वेश्‍यालय बन चुके फिल्‍म स्‍टूडियो

Comments
English summary
We assure we will do our best to maintain the integrity of upcoming elections in India: Mark Zuckerberg.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X