क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीरव मोदी के भाई निशाल मोदी के खिलाफ CBI ने गृह मंत्रालय को भेजा प्रत्यर्पण आग्रह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई निशाल मोदी को लेकर सीबीआई ने गृह मंत्रालय को प्रत्यर्पण आग्रह भेज है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने कहा सीबीआई सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीबीआई ने 7 सितंबर को गृह मंत्रालय को प्रत्यर्पण आग्रह भेज दी है। लेकिन अब देखना है कि गृह मंत्रालय सीबीआई के आग्रह पर क्या कदम उठाती है। इधर इंटरपोल ने नीरव मोदी की बहन पूर्वी दीपक मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इंटरपोल ने पिछले हफ्ते नीरव के करीबी माने जाने वाले मिहिर आर भंसाली के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस में सभी 192 सदस्यों से कहा है कि यदि यह व्यक्ति यहां देखा जाता है तो उसे हिरासत में या फिर गिरफ्तार कर लिया जाए, उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी।

Extradition request against Nishal Modi, Nirav Modi brother was sent to Ministry of Home Affairs

25 सितंबर तक कोर्ट में पेश होने के लिए समन
बता दें कि पिछले महीने मुंबई की एक विशेष अदालत ने निशाल मोदी और पूर्वी मोदी को 25 सितंबर तक अदालत के समझ पेश होने के लिए समन जारी किया था। दोनों बेल्जियम के पास बेल्जियम की नागरिकता है। अदालत ने यहां तक कहा है कि अगर दोनों तय समय पर कोर्ट में पेश नहीं हुए तो नए भगोड़ा अधिनियम के तहत उनकी संपत्ति जब्त की जा सकती है।

घोटाला सामने आने से पहले भारत छोड़ने का आरोप
प्रवर्तन निदेशालय ने इन दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त होने और घोटाले के सामने आने से पहले भारत से फरार होने का आरोप लगाया है। लेकिन अब देखना है कि क्यों दोनो 25 सितंबर तक कोर्ट में पेश होते हैं या नहीं। इधर नीरव मोदी के खिलाफ जारी किए तीसरे नोटिस में उसे उसी दिन उसक वक्त पर अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। नोटिस में नीरव मोदी को चेतावनी दी गई है कि देश न आने की स्थिति में सूरत में उसे अध्यादेश के तहत भगोड़ा घोषित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- गडकरी ने बताया फॉर्मूला, कैसे इस पौधे से 55 रुपये में पेट्रोल और 50 रुपये में मिलेगा डीजल!

Comments
English summary
Extradition request against Nishal Modi, Nirav Modi brother was sent to Ministry of Home Affairs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X