क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस पर चर्चा करेंगे BRICS देश, वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग पर मीटिंग करेंगे एस जयशंकर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस पर ब्रिक्‍स देशों की एक अहम मीटिंग होने वाली है। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस मीटिंग में शामिल होंगे। इस मीटिंग की अध्‍यक्षता इस बार रूस कर रहा है और वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग होगी। ब्रिक्‍स पांच देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का संगठन है। इन देशों के विदेश मंत्री मंगलवार को मीटिंग के दौरान महामारी पर चर्चा करने वाले हैं।

s-jaishankar-100

यह भी पढ़ें- भारत के एक फैसले के बाद परेशान हुआ चीन, जताई अपनी चिंतायह भी पढ़ें- भारत के एक फैसले के बाद परेशान हुआ चीन, जताई अपनी चिंता

चीन के विदेश मत्री भी होंगे शामिल

चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस अब तक दुनियाभर में दो लाख लोगों की जान ले चुका है। वहीं, तीन मिलियन यानी तीस लाख लोग इससे प्रभावित हैं। विदेश मंत्री जयशंकर के साथ चीन के विदेश मंत्री वांग वाई इस मीटिंग में शामिल होंगे। चीन महामारी की वजह से खासा दबाव का सामना करने को मजबूर हैं। चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से मंत्री के शामिल होने पर आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि कर दी गई है। मंत्रालय के प्रवक्‍ता गेंग शुआंग की तरफ से बयान जारी कर कहा है कि वांग अपने ब्रिक्‍स समकक्षों के साथ अंतरराष्‍ट्रीय चुनौतियों और आपसी सहयोग मसले पर चर्चा करेगा। अमेरिका और यूरोप पर वायरस का सबसे बुरा असर पड़ा है। भारत मे भी अब तक 886 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के अलावा, यूनाइटेड किंगडम (यूके), जर्मनी और फ्रांस के नेता मान रहे हैं कि वायरस से इतने लोगों की जान नहीं जाती अगर चीन ने कुछ पारदर्शिता दिखाई होती। कई वर्ल्‍ड लीडर्स ने चीन पर आरोप लगाए हैं कि उसने शुरुआत में ही वायरस के बारे में कोई जानकारी नहीं साझा की और इसका खामियाजा दुनिया को भुगतना पड़ रहा है। उनका मानना है कि अगर चीन चाहता तो इतने बड़े स्‍तर पर हुईं मौतों को बचाया जा सकता है।

Comments
English summary
External affairs Minister S Jaishankar to attend BRICS meeting on Coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X