क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Exit Poll 2019: जानिए कब-कब गलत साबित हुए एग्जिट पोल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में हुए आम चुनाव रविवार को खत्म हो गए। आखिरी चरण के मतदान के बाद से लगातार टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं। अलग-अलग चैनलों पर इन पोल में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। सभी चैनल अपने एग्जिट पोल के सबसे सटीक होने का दावा कर रहे हैं लेकिन एग्जिट पोल के रिजल्ट कितने सही साबित होते हैं, इसके लिए बीते कुछ चुनाव के एग्जिट पोल और फिर नतीजों को देखकर समझा जा सकता है। ऐसे कई मौके रहे हैं, जब असल नतीजे एग्जिट पोल के एकदम उलट ही आए।

2014 के लोकसभा चुनाव में सही नहीं साबित हुए थे एग्जिट पोल

2014 के लोकसभा चुनाव में सही नहीं साबित हुए थे एग्जिट पोल

2014 के चुनाव में एनडीए- 336 (भाजपा 282), यूपीए- 60 (कांग्रेस 44) और अन्य को 147 सीटें मिली थीं। अब जान लेते हैं कि पांच साल पहले चुनाव खत्म होने पर अलग-अलग चैनलों ने एग्जिट पोल में क्या दावे किए थे। 2014 में टाइम्स नाउ और ओआरजी के एग्जिट पोल में एनडीए को 249 सीटें,कांग्रेस को 148 सीटें और अन्य को 146 सीटें मिलने की बात कही गई थी। जो नतीजों से मेल नहीं खाती है।

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में एनडीए को 261 से 283 सीट, यूपीए को 110-120 सीटें और अन्य को 150 से 162 सीटें आने का दावा किया गया था। वहीं सीएनएन-आईबीएन, सीएसडीएस ने एनडीए को 270 से 282, यूपीए को 92 से 102 और अन्य के खाते में 159 से 181 सीट दी थीं।

इंडिया टीवी-सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 289 सीटें मिलने की बात कही गई थी और यूपीए को 100 सीटें जबकि अन्य को 153 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017

2017 में उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव में भाजपा को 325, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 54 (सपा- 47, कांग्रेस- 7) और बीएसपी को 19 सीटें मिली थीं। अब जान लेते हैं कि एग्जिट पोल में क्या दावे चुनाव परिणाम को लेकर किए गए थे और वो कैसे हकीकत से परे रहे।

2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में इंडिया टुडे-एक्सिस के सर्वे में भाजपा को 251 से 279, सपा-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 88 से 112 सीटें और बीएसपी को 28 से 42 सीटें जाने का अनुमान जताया था। वहीं एबीपी-सीएसडीएस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 156 से 169, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 156 से 169 और बीएसपी के खाते में 60-71 सीटों की बात कही गई थी।

टुडेज-चाणक्य के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी को 285 सीटें, सपा-कांग्रेस को 88 सीटें और बीएसपी को 27 सीटों का अनुमान जताया गया था। वहीं इंडिया टीवी-सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी ने 155-167, सपा-कांग्रेस 135 से 147 और बीएसपी को 81 से 93 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।

Exit polls Live Updates: अबकी बार किसकी सरकार, क्या कहता है एग्जिट पोलExit polls Live Updates: अबकी बार किसकी सरकार, क्या कहता है एग्जिट पोल

पंजाब का विधानसभा चुनाव

पंजाब का विधानसभा चुनाव

2017 में पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों में 77 सीटों के साथ कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला था। आम आदमी पार्टी को 20 सीटें मिलीं और भाजपा अकाली दल को सिर्फ 15 सीटें मिली थीं।

आपको बताते हैं कि एग्जिट पोल पंजाब को लेकर क्या दावे कर रहे थे। इंडिया टीवी-सीवोटर के एग्जिट पोल ने बीजेपी-एसएडी को 5 से 13, कांग्रेस को 41 से 49 और आप को 59 से 67 मिलने की बात कही थी। टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में कांग्रेस और आप को 54-54 जबकि बीजेपी-एसएडी को 09 सीटें दी थीं।

एबीपी- सीएसडीएस एग्जिट पोल में बीजेपी-एसएडी गठबंधन को 19-27, कांग्रेस को 46-56 और आप को 36-46 सीटें मिलने की बात कही गई थी। वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस ने बीजेपी-एसएडी को 4-7, कांग्रेस को 62-71 और आप को 42-51 सीटें मिलने की बात कही थी।

एग्जिट पोल से जुदा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे

एग्जिट पोल से जुदा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे

2015 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीत ली थीं। भाजपा को तीन सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस शून्य पर आ गई थी।

इस चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल की बात करें तो एसी नीलसन ने आप को 39, भाजपा को 28 और कांग्रेस को 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। सी-वोटर ने भाजपा को 27 से 35 सीटें, आप को 31-39 और कांग्रेस को 2-4 सीट मिलने की बात कही थी। वहीं टुडेज चाणक्य ने आप को 42 से 54 सीटें, भाजपा को 14 से 28 और कांग्रेस को 0-2 सीट मिलने का अनुमान जाहिर किया था।

<strong>Lok sabha elections 2019: देशभर की 542 सीटों पर वोटिंग खत्म, 23 को होगी मतगणना</strong>Lok sabha elections 2019: देशभर की 542 सीटों पर वोटिंग खत्म, 23 को होगी मतगणना

2015 का बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे और एग्जिट पोल

2015 का बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे और एग्जिट पोल

बिहार में 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में राजद, कांग्रेस और जदयू गठबंधन को 178 और भाजपा और सहयोगियों को 58 सीटें मिली थीं। वहीं परिणाम से पहले एग्जिट पोल कुछ ऐसी कहानी बयां कर रहे थे।

इंडिया टुडे-CICERO का एग्जिट पोल बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 120 और जेडीयू-राजद गठबंधन को 117 सीटें आने का दावा कर रहा था। एबीपी-नेलसन का एग्जिट में बीजेपी को 108 और राजद-जदयू को 130 सीटें मिलने का अनुमान जताया था।

टुडेज चाणक्य ने बीजेपी को 155, जेडीयू +आरजेडी को 83 और अन्य को 5 सीट दी थीं। तो वहीं इंडिया टीवी-सीवोटर ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 111, गठबंधन को 122 और अन्य को 10 सीटें दी थीं।

Comments
English summary
Exit Poll 2019 how accurate the pollsters last time
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X