क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Exclusive: डेढ़ साल में बदली मोहिनी की लाइफ, जानिए उनके बारे में

Google Oneindia News

#ExclusiveInterview by Ankur Sharma : कहते हैं हु्स्न, इश्क और हूनर छुपाए नहीं छुपते हैं, वक्त-बेवक्त अपना ये करिश्मा दिखा ही जाते हैं, कुछ ऐसा ही हुआ है, बला की खूबसूरत और मोस्ट टैलेंटड वूमन मोहिनी पाटणकर के साथ, जिन्होंने साबित कर दिया कि शादी होने या मां बनने के बाद लड़कियों की लाइफ खत्म नहीं हो जाती है। आपको बता दें कि मूल रूप से पुणे निवासी मोहिनी पाटणकर ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2018 प्रतियोगिता में सेकंड रनरअप साउथ जोन का खिताब अपने नाम किया है। बेंगलुरु में इस वक्त अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रहीं मोहिनी के पति महितोष पाटणकर, आईटी कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत हैं,इनके बेटे का नाम मिहिर पाटणकर ( 7.5 वर्ष) और बेटी का नाम माही पाटणकर (2.5 वर्ष) है।

अपने परिवार को अपनी ताकत मानने वाली मोहिनी पाटणकर ने वनइंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की। पेश हैं उनसे हुए बातचीत कुछ अंश...

जानिए कौन हैं मोहिनी -

जानिए कौन हैं मोहिनी -

  • वनइंडिया: मोहिनी आपको आपकी अब तक के शानदार सफर की बधाई। इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय आप किसे देती हैं?
  • मोहिनी: बहुत, बहुत शुक्रिया, आपका, मेरी सफलता के पीछे जितनी मेरी मेहनत है, उससे कहीं ज्यादा मेरे परिवार और मेरे पति का सपोर्ट है, जिनके बिना मैं कभी कुछ नहीं कर सकती थी। मेरा परिवार मेरी ताकत है और मेरे पति मेरी शक्ति।

'फिटनेस पर ध्यान देना बहुत जरूरी'

'फिटनेस पर ध्यान देना बहुत जरूरी'

  • वनइंडिया: मोहिनी, आप दो बच्चों की मां हैं, ऐसे में ब्यूटी के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात आपने कैसे सोची?
  • मोहिनी: हां, मैं शान से कहती हूं कि मैं दो बच्चों की मां हूं, मैं शुरू से ही बहुत क्रियेटिव रही हूं, फिटनेस पर बड़ा ध्यान देती रही हूं, मैंने 72 मैराथन जीते हैं, जिसने मुझे आत्मविश्वासी बनाया है, डेढ़ साल भर पहले मेरी सहेली ने मुझे सौंदर्य प्रतियोगिता के बारे में बताया, तो मुझे लगा कि ट्राई करना चाहिए और मैंने किया लेकिन तब मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि मैं इतनी आगे बढ़ जाऊंगी, मैं बहुत खुश हूं।

मैं 78 किलो से 53 किलो हो गई हूं....

मैं 78 किलो से 53 किलो हो गई हूं....

  • वनइंडिया: ब्यूटी के क्षेत्र में कदम रखने के बाद सबसे बड़ा चेंज आपने अंदर क्या हुआ?
  • मोहिनी (हंसते हुए): मैं 78 किलो से 53 किलो हो गई हूं, ये ही सबसे बड़ा चेंज है, फिटनेस के प्रति काफी सतर्क हो गई हूं जिसके प्रति हर किसी को होना बहुत जरूरी है, मैं अपने बारे में भी सोचने लगी हूं जो मुझे खुशी देता है, जैसा कि मैंने कहा कि मैं 72 मैराथन जीते हैं, वो ही मेरी ताकत का सबसे बड़ा उदाहरण है।
मेरे लिए परिवार बहुत जरूरी है...

मेरे लिए परिवार बहुत जरूरी है...

  • वनइंडिया: मोहिनी आप ने बीटेक और फिर एमबीए करने के बाद भी जॉब नहीं की?
  • मोहिनी: हां मैंने जॉब नहीं की, क्योंकि पढ़ाई के बाद मेरी शादी जल्दी हो गई थी, जिसके बाद बच्चे हो गए थे, मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे डे-केयर में रहें, मैं उन्हें समय देना चाहती थी, क्योंकि बच्चों के लिए समय बहुत जरूरी है और इसी वजह से मैंने कभी नौकरी के बारे में नहीं सोचा, हालांकि मैं बहुत सारे इवेंट का संचालन करती हूं।
  • वनइंडिया: मोहिनी आपने फिटनेस की बात की, योग दिवस आ रहा है, क्या कहना चाहेंगी?
  • मोहिनी: आज की लाइफ में फिटनेस बहुत जरूरी है, महिला होने के नाते मैं ये बात हर महिला के लिए कहना चाहूंगी कि स्वास्थ्य पर ध्यान दें, उन्हें अपने बारे में सोचना चाहिए और योग इसमें आपकी मदद कर सकता है, कुछ मिनट से हर महिला अपने आप को फिट रख सकती है।

हमारे समाज में पीरियड्स को लेकर बातें नहीं होती

हमारे समाज में पीरियड्स को लेकर बातें नहीं होती

  • वनइंडिया: महिलाओं में जागरूकता की बात चली है, लेकिन आज भी हमारे समाज में पीरयड्स को लेकर बातें नहीं होती हैं, क्या कहना चाहेंगी आप?
  • मोहिनी: हां, ये एक गंभीर मुद्दा है, मुझे लगता है इस बारे में खुलकर बातें होनी चाहिए, हम इस ओर बढ़ रहे हैं लेकिन अभी भी इसमें काफी मेहनत की जरूरत है, 'पैडमैन' जैसी फिल्में बन रही है, ये एक सकारात्मक कदम है।
  • वनइंडिया: आज कल बच्चों को लेकर क्राइम काफी बढ़ गया है, आप भी दो बच्चों की मां है, ऐसे में आप क्या कहना चाहेंगी?
  • मोहिनी: हां, ये गंभीर समस्या है, मुझे लगता है कि बच्चे आजकल काफी समझदार है, इंटरनेट ने दुनिया को काफी छोटा कर दिया है, मेरे ख्याल से मां-बाप के अलावा स्कूल में भी बच्चों को हर चीज के बारे में खुलकर बताया जाए, बच्चों को अच्छाई और बुराई का पता होना चाहिए।

रणवीर की तो मैं फैन हूं....

रणवीर की तो मैं फैन हूं....

  • वनइंडिया: खाली टाइम में क्या करती हैं आप?
  • मोहिनी(हंसते हुए): मैं बॉलीवुड प्रेमी हूं, मुझे फिल्में देखने का शौक है, शाहरुख खान, रणवीर सिंह की फिल्में देखती हूं, रणवीर की तो मैं फैन हूं, मैं बॉलीवुड डांस लोगों को सिखाती हूं। मुझे गायन का बेहद शौक है, मैंने बहुत सारे स्टेज शो भी किए हैं।
  • वनइंडिया: मोहिनी अब आगे क्या?
  • मोहिनी: फिलहाल तो मेरा पूरा फोकस मेरी प्रतियोगिता पर है, अभी उसी के बारे में सोच रही हूं, हार-जीत से मुझे लेना-देना नहीं, लेकिन ये जर्नी मेरे लिए काफी अहम और टचिंग रही है, जिसने मुझे काफी बदल दिया है।
  • वनइंडिया: आपको आपकी प्रतियोगिता के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं
  • मोहिनी: तहे दिल से शुक्रिया और आभार।

Comments
English summary
Exclusive interview with finalist of Haut Monde Mrs India WorldWide 2018 contest, Mohini Patankar. She belongs to Pune, but living in Bengaluru.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X