क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Exclusive: रियाद में फंसे 4 बिहारी, सुषमा से कुछ हुआ नहीं, अब नीतीश से आस

By Ajay
Google Oneindia News

[अजय मोहन] विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले एजेंटों के चक्कर में बर्बाद हुए बिहार के चार युवकों की जिंदगी खतरे में है। रियाद की सड़कों पर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, कोई तरस खाकर दो रोटी दे देता है, तो खा लेते हैं, कहीं भी, कैसा भी पानी मिल जाता है, पी लेते हैं। कभी सड़क किनारे, कभी किसी के गैराज में, तो कभी होटल में टेबल के नीचे सो कर जिंदगी बिता रहे हैं।

Youth in Riyadh

इन युवकों की दर्द भरी कहानी पढ़ने से पहले हम उठायेंगे सवाल- क्या नीतीश कुमार इन युवकों की मदद के लिये सुषमा स्वराज से बात करेंगे, और अगर सुषमा के दफ्तर में काम नहीं बना, तो क्या नीतीश कोहराम मचायेंगे?

रियाद में फंसे युवक

जी हां हम ऐसी बातें इसलिये कह रहे हैं, क्योंकि बिहार के ये चार युवक सुषमा स्वराज को ट्वीट कर-कर के थक गये हैं। हर बार एक ही जवाब होता है, "आप हमारे मदद पोर्टल पर अपनी समस्या लिखें, जल्द ही सहायता पहुंचेगी।" एक महीना हो गया है, भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक भी मदद नहीं की, बस कहते हैं, "धैर्य रखें आपका काम हो जायेगा।"

ये टूटता धैर्य कहीं आत्महत्या न बन जाये

1. राजेंद्र रामनरेश पंडित, उम्र 35 वर्ष, बसंतपुर सीवान के रहने वाले हैं।
2. राकेश कुमार, उम्र 27, जयानगर, मधुमण‍ि के रहने वाले हैं।
3. मोहम्मद आसिफ अली, उम्र 23 सदर, दरभंगा के हैं।
4. फारुख मोहम्मद, उम्र 31 , पश्च‍िम चंपारण के हैं।

कैसे फंसे फ्रॉड एजेंटों के चक्कर में

ये चारों अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, जिन्हें दिल्ली के रहने वाले एजेंटों ने अपने जाल में फंसाया। तीनों से एक से सवा लाख रुपए तक की डिमांड की। जिसमें कागज पर 90 हजार दिखाया। पहले तीन लोग एजेंट रौनक अली जैदी के चंगुल में फंसे।

दिल्ली में इंटरनेशनल जॉब्स हब के नाम से कंपनी चला रहे रौनक अली जैदी ने टूरिस्ट विजा बनवा कर इन तीनों को दमाम भेज दिया। वहीं एक अन्य एजेंट अरशद अली है, जो एआई सैफ ग्रुप के नाम से जकीर नगर दिल्ली में कंपनी चला रहा है। उसने फारुख से एक लाख रुपए लिये और टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया।

दोनों एजेंटों में कनेक्शन

जिस तरह से मामला दर्ज किया गया है, उससे तो साफ लग रहा है कि इन दोनों एजेंटों के बीच कनेक्शन है। क्योंकि ये चारों एक साथ 16-17 दिसंबर को दमाम भेजे गये थे।

वहां जाते ही काम मिल गया। लेकिन एक महीना पूरा होते ही चारों के मालिकान ने नौकरी से यह कहकर निकाल दिया कि उनका वीजा समाप्त हो गया है। अब उन्हें नौकरी पर रखने से खुद उन पर जुर्माना ठोका जा सकता है।

रियाद में फंसे युवक

युवकों को मदद की जरूरत।

बस उसी वक्त से इन चारों के होश फाख्ता हो गये। इन चारों के एक दोस्त परवेज, जो बहरीन में हैं, ने वनइंडिया को इन चारों के बारे में जानकारी दी।

परवेज ने वनइंडिया से फोन पर बातचीत में ये बातें कहीं-

  • इनमें से एक मेरा दोस्त है, इसलिये मेरे कहने पर कुछ लोगों ने एक-दो दिन पनाह दे दी, अब ज्यादा दिन तक कोई पनाह नहीं दे सकता।
  • रियाद की सड़कों पर ये चारों भटक रहे हैं। जैसे-जैसे दिन बीतते जायेंगे, वैसे-वैसे इन पर जुर्माना बढ़ता जायेगा, जो लाखों में होगा।
  • हमने मदद पोर्टल के जरिये इनकी मदद करने के प्रयास किये, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।
  • मिस्र के कुछ लोग इन युवकों को अपने झांसे में फंसाने के प्रयास कर चुके हैं। कहीं ऐसा न हो, ये चारों किसी गलत रास्ते पर चले जायें।
  • इनमें से एक ने 1 लाख रुपए ब्याज पर उधार लिये हैं, तो एक ने जमीन बेची है।
  • फारुख मोहम्मद की पत्नी व बच्चे बिहार में परेशान हैं। उन्हें पता तक नहीं कि फारुख किन हालातों से गुजर रहा है।
  • मैं वनइंडिया के माध्यम से मैं गुजारिश करता हूं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कि इनके लिये कुछ करें।
English summary
Exclusive: Four Bihar youth stranded in Riyaad seeking help Four youths from Bihar have been stranded in Riyaad for last one month. Mr. Nitish Kumar talk to Sushma Swaraj to extent help.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X