क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Exclusive: 'गनीमत का माल' बिका तो होंगे बेंगलुरु चर्च स्ट्रीट से भी बड़े धमाके

By Vicky Nanjappa
Google Oneindia News

बेंगलुरु। 'गनीमत का माल' इस नाम को सुनते ही आप चौंक गये होंगे। सोच रहे होंगे कि आख‍िर यह किस चिड़‍िया का नाम है और इसका बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट धमाके से क्या लेना देना। तो हम आपको बताना चाहेंगे कि गनीमत का माल स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया यानी सिमी का सहयोगी संगठन है, जिसे सिमी हाल ही में लॉन्च किया था। एनआईए और खुफिया विभाग के अध‍िकारियों की मानें तो इस वक्त इस संगठन पर पुलिस की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। और पुलिस इस संगठन से जुड़े तार खोजने में जुट गई है, क्योंकि अगर वाकई में कोई तार हैं, और गनीमत का माल की अच्छी मार्केटिंग हो गई, तो आगे चलकर चर्च स्ट्रीट से भी बड़े धमाके हो सकते हैं।

क्या हैं गनीमत का माल

सिमी ने हाल ही में दो संगठनों का गठन किया- गनीमत का माल और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ग्रुप। एनआईए के अध‍िकारियों का कहना है कि पहले संगठन की संलिप्तता हो सकती है, लिहाजा एनआईए की एक टीम जल्द ही सिमी की महाराष्ट्र इकाई के मुदस्सर और तारिक से पूछताछ करेंगे। इन दोनों को अक्टूबर में हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था।

गनीमत का माल से जुड़ी मुख्य बातें

  • गनीमत का माल का प्रमुख काम सिमी के लिये धन इकठ्ठा करना है।
  • वहीं इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ग्रुप का काम ऑनलाइन रिक्रूटमेंट करना है।
  • गनीमत का माल का काम सिमी को आर्थ‍िक मजबूती प्रदान करना है।
  • धन जुटाने के लिये डाका डालना, बैंक लूटना, एक्सटॉरशन, आदि करते हैं ये।
  • इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर का काम सोशल मीडिया के माध्यम से देश के युवाओं तक पहुंचना और फिर उन्हें अपने साथ जोड़ने का काम है।
  • गनीमत का माल के सदस्यों ने आंध्र प्रदेश के करीमनगर में लूटपाट की थी।
  • मध्य प्रदेश के देवस और इटारसी में भी इस संगठन ने कई जगह लूटपाट और डकैतियों को अंजाम दिया।

डॉक्टर फैज़ल है सिमी का डॉक्टर डैंग

पुरानी फिल्मों का विलेन डॉक्टर डैंग आपको अच्छी तरह याद होगा। जो हमेशा परदे के पीछे रहकर काम करता था। उसी तर्ज पर सिमी का डॉक्टर फैज़ल है, जिसने गनीमत का माल लॉन्च करने का प्रस्ताव रखा। डॉक्टर फैज़ल ने कई अन्य इकाईयों को लॉन्च करने का भी प्रस्ताव रखा, जिनके अलग-अलग काम हो सकते हैं।

खुफिया विभाग के अध‍िकारियों का कहना है कि डॉक्टर फैजल ने इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर को इसलिये लॉन्च किया, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से इंटरनेट पर सिमी की पहचान बनायी जा सके और तेजी से नियुक्त‍ियां हो सकें। यही नहीं इस संगठन का काम इंटरनेट के माध्यम से विदेश से धन इकठ्ठा करना भी है।

आप भी रहें अलर्ट

गनीमत का माल से आपको भी अलर्ट रहने की जरूरत है। ये आपके घर के युवाओं को भी अपने जाल में फंसा सकते हैं। आईबी की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्च‍िम बंगाल में गनीमत का माल चोरी, डकैती, आदि की वारदातों को अंजाम दे सकता है।

English summary
The Students Islamic Movement of India had very recently launched two wings within the outfit known as the Electronic Warfare Group and the Ganimat ka Maal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X