क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Hamid Ansari: किताब, मुस्लिम और 'डर', काउंटर सवाल पर इंटरव्यू छोड़कर उठे पूर्व उप राष्ट्रपति

Google Oneindia News

Hamid Ansari Zee News Interview: नई दिल्ली। 10 साल तक देश के उप राष्ट्रपति रहे हामिद अंसारी एक बार फिर अपनी नई किताब को लेकर चर्चा में हैं। चर्चा वही जो काफी पहले उन्होंने ही शुरू की थी कि देश के मुस्लिमों में डर है। अपनी किताब By Many A Happy Accident में हामिद अंसारी ने एक बार फिर इसी बात को उठाया है लेकिन इस बार किताब से ज्यादा हामिद अंसारी चर्चा में आए हैं एक इंटरव्यू को लेकर। किताब को लेकर ही किए गए इस इंटरव्यू में काउंटर सवाल से गुस्साए पूर्व उप राष्ट्रपति ने बीच में ही खत्म कर दिया। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

काउंटर सवाल से पूर्व उप राष्ट्रपति नाराज

काउंटर सवाल से पूर्व उप राष्ट्रपति नाराज

देश के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यकाल के आखिरी दिनों में दिए एक बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा था कि देश के मुसलमानों में असुरक्षा की भावना है। ये भी कहा गया था कि इस सरकार की डिक्शनरी में सेक्युलरिज्म शब्द अब नहीं रहा है। एक बार फिर हामिद अंसारी ने अपनी नई किताब में इन बातों को जिक्र किया है जिस पर हंगामा मचा हुआ है।

इसी किताब के सिलसिले में हामिद अंसारी ने जी न्यूज को इंटरव्यू दिया जो अचानक से सोशल मीडिया पर छा गया है। हामिद अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोग धर्म के आधार पर जेलों में डाले जा रहे हैं। इंटरव्यू में जब किताब और उसके दावों पर पूर्व राष्ट्रपति से काउंटर सवाल किए गए तो वह नाराज हो गए।

धर्म के नाम पर लोग बंद किए जा रहे- अंसारी

धर्म के नाम पर लोग बंद किए जा रहे- अंसारी

इसी इंटरव्यू में जब पूर्व उप राष्ट्रपति से पूछा गया कि आपने बैंगलौर के नेशनल लॉ स्कूल में कहा था देश के मुस्लिमों में असुरक्षा की भावना है। क्या वह आज भी है ? इस पर पूर्व उप राष्ट्रपति ने कहा जो भी मैं मीडिया में देखता हूं, क्योंकि मेरे पास करने को ज्यादा काम नहीं है, यह अभी भी है। क्या होता है जब लोगों की लिंचिंग होती है।

जब उनसे पूछा गया कि वह क्यों ऐसा सोचते हैं कि देश के मुस्लिमों में डर है ? हामिद अंसारी ने कहा कि जब यूपी में लोगों को बंद किया जा रहा है। किसी को लव जिहाद के नाम पर किसी को ट्रिपल तलाक के नाम पर। तीन तलाक कभी भी धार्मिक पहचान का हिस्सा नहीं रहा, ये एक सामाजिक बुराई है। इस पर कानून बनाना ठीक है लेकिन इसे लागू कैसे किया गया ?

जिस सवाल पर इंटरव्यू छोड़कर उठे

जिस सवाल पर इंटरव्यू छोड़कर उठे

जब उनसे कहा गया कि आखिर उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि देश में मुस्लिमों में असुरक्षा की भावना है तो पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ये एक धारणा है। जब उनसे इस धारणा की वजह बताने को कहा गया तो वह नाराज हो गए और कहा आपका माइंडसेट खराब है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैने आपको नहीं बुलाया (इंटरव्यू लेने)। आप क्यों आए हैं, क्या आपको निमंत्रण भेजा था मैने ? रिपोर्टर ने कहा कि आप उखड़ क्यों रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं आपकी मानसिकता पर उखड़ रहा हूं। जब इंटरव्यू में लिंचिंग के सवाल पर काउंटर सवाल पूछा गया तो पूर्व उप राष्ट्रपति नाराज हो गए। रिपोर्टर ने उनसे कहा कि लिंचिंग धर्म का नहीं कानून व्यवस्था का मसला है और दूसरे धर्म के लोगों की भी लिंचिंग होती है तो क्या इस आधार पर ये कहा जा सकता है कि उस अमुक धर्म के लोग भी डर में हैं।

इसके बाद गुस्साए हामिद अंसारी ने शुक्रिया कहते हुए माइक निकालना शुरू कर दिया और कुर्सी से उठ गए। इंटरव्यू का ये हिस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया है। इसकी क्लिप हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है। इस पर बहुत सारे यूजर अपनी राय भी रख रहे हैं।

By Many a Happy Accident:फिर सुर्खियों में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी,किताब में उठाए 'राष्ट्रवाद' पर सवालBy Many a Happy Accident:फिर सुर्खियों में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी,किताब में उठाए 'राष्ट्रवाद' पर सवाल

Comments
English summary
ex vice president hamid ansari left interview
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X