क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सारदा स्कैम: CBI के सामने नहीं पेश हुए पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार, गिरफ्तारी की तैयारी

Google Oneindia News

कोलकाता। करोड़ों रुपये के सारदा चिट फंड घोटाले मामले में सीबीआई ने कल कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को तलब किया था। सीबीाई ने उन्हें साल्ट लेक स्थित कार्यालय में सुबह 10 बजे पेश होने के लिए कहा था। लेकिन राजीव कुमार शनिवार को कार्यलय नहीं पहुंचे। सीबीआई अधिकारी शनिवार शाम तक उनका इंतजार करते रहे। सारदा चिटफंड घोटाले के सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप झेल रहे आईपीएस राजीव कुमार ने शाम को ई-मेल कर सीबीआई को सूचित किया कि वे छुट्टी पर हैं। इसलिए नहीं जा पा रहे हैं। उन्हें एक महीने की मोहलत दी जाए।

ex Kolkata Commissioner Rajeev Kumar fails to appear before CBI following summons in Saradha scam

राजीव कुमार के इस ई-मेल के बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर सोच रही है। सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने शाम को बालीगंज इलाका स्थित सरकारी वकील के घर जाकर इस मसले पर विचार- विमर्श किया। सीबीआई के संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि राजीव कुमार प्रकरण पर अगले कदम पर कानूनी सलाह ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने इससे अधिक कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि वह उनके सामने पेश नहीं हुए और उनका फोन भी बंद है। अधिकारियों ने कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों से भी अलर्ट रहने को कहा है ताकि यदि वह किसी फ्लाइट से गए हैं या आएंगे तो उनके बारे में एजेंसी को पता चल सके। इससे पहले कोलकाता उच्च न्यायालय ने राजीव कुमार से कहा था कि वह सीबीआई के पास अपना पासपोर्ट जमा करवा दें।

शुक्रवार दोपहर को जैसे ही अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर लगी छूट को हटाया तो सीबीआई की टीम पार्क स्ट्रीट स्थित उनके आधिकारिक आवास पर पहुंची लेकिन उन्हें वहां पुलिस अधिकारी नहीं मिले। जिसके बाद एजेंसी ने आवास पर समन को चिपका दिया था।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले गिफ्ट आप भी ले जा सकते हैं अपने घर, जानिए कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले गिफ्ट आप भी ले जा सकते हैं अपने घर, जानिए कैसे

Comments
English summary
ex Kolkata Commissioner Rajeev Kumar fails to appear before CBI following summons in Saradha scam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X