क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व CJI ने हैदराबाद एनकाउंटर पर उठाए सवाल, कहा- खून का बदला खून युग की ओर जा रहे हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा ने मानवाधिकार दिवस पर हैदराबाद एनकाउंटर की घटना पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि, आज हम एक ओर मानवाधिकार दिवस मना रहे हैं और दूसरी ओर हम बुनियादी मानवाधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष भी कर रहे हैं। हर जगह अराजकता का माहौल है। तेलंगाना की घटना इसका उदाहरण है। वे आज मानवाधिकार दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

ex cji RM Lodha on Hyderabad police encounter Are We Heading Towards Lawlessness

पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा ने हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर की घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एक मंत्री ही ऐसी हत्या को सही ठहराता है तो हम आप अपने ह्यूमन राइट की सुनिश्चितता की क्या उम्मीद कर सकते हैं? हम उस सभ्यता की तरफ बढ़ रहे है, जहां न्याय के लिए भीड़ की मानसिकता ही आधार होती थी। जहां खून का बदला खून हुआ करता था। बलात्कारियों की लिंचिंग अतीत की हम्मूराबी की सभ्यता की याद दिला रही है। ऐसा लगता है कि हम उसी युग की तरफ जा रहे है।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद एनकांउटर की जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से पुलिस रिफोर्म का मुद्दा अटका हुआ है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आज पूरे बजट का न्यायपालिका पर महज 0.08 फीसदी खर्च ही करता है। उन्होंने कहा कि साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन या प्रोफेशनल्स की कमी एक बड़ी समस्या है। इसकी वजह से मामलों की सुनवाई में देरी होती है। ये बड़ी विडंबना है कि हमारे पास साइंटिफिक जांच के लिए बस 7 ही लैब हैं। उन्होंने सरकार द्वारा न्यायपालिका को कम बजट दिए जाने पर भी सवाल उठाए।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा ने नागरिकता (संशोधन) बिल को लेकर भी टिप्पणी की है। जब उनसे नागरिकता (संशोधन) बिल की संवैधानिक वैधता को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर किसी को बाहर करना या अंदर करना संविधान की कसौटी में पूरा नहीं उतरता है। अभी इस बिल को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इसके कानून बनने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

उद्धव ठाकरे से मिले बीजेपी नेता एकनाथ खडसे , कहा- पार्टी के कुछ नेताओं से नाराज हूंउद्धव ठाकरे से मिले बीजेपी नेता एकनाथ खडसे , कहा- पार्टी के कुछ नेताओं से नाराज हूं

Comments
English summary
ex cji RM Lodha on Hyderabad police encounter Are We Heading Towards Lawlessness
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X