क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: मोक्ष कामना में परिवार के 11 लोगों ने मौत को लगाया गले, घर मे होते थे रहस्यमयी अनुष्ठान

Google Oneindia News

Recommended Video

Burari Case : 1 Family, 11 Members की रहस्यमयी मौतों की पूरी कहानी | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के सभी 11 सदस्यों की मौत पर से धीरे-धीरे पर्दा उठता जा रहा है। रहमस्यमयी तरीके से जिस तरह से घर से सभी सदस्यों की लाश फंदे से लटकी मिली उससे मौत की वजहों को लेकर सस्पेंस गहराने लगा। दिल्ली पुलिस ने इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। अब तक की जांच में पुलिस को घर से आधे-अधूरे सुसाइड नोट्स मिले हैं। वहीं घर से और शवों के गले से चुन्नी मिली है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर के लोग धार्मिक प्रवृत्ति के थे। वहीं आसपास के लोगों ने बी इसकी पुष्टि की है कि परिवार के लोग धार्मिक प्रवृत्ति के थे। पुलिस की जांच अब इस दिशा में भी घूम रही हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक वो इस पूरे मामले में धार्मिक एंगल को भी देख रहे हैं।

 एक कमरे में 11 लोगों की टंगी थी लाश-धार्मिक एंगल से भी छानबीन

एक कमरे में 11 लोगों की टंगी थी लाश-धार्मिक एंगल से भी छानबीन

दिल्ली पुलिस को घर से आधे-अधूरे सुसाइड नोट्स मिले हैं। वहीं घर में चुन्नी भी मिली है। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर (क्राइम) आलोक कुमार ने कहा है कि रहस्यमयी अनुष्ठानों के एंगल से भी इस मामले की जांच की जाएगी। पूरी छानबीन के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस ने कहा कि हाथ से लिखे नोट्स से साफ जाहिर होता है कि पूरा परिवार किसी तरह के संदेहास्पद अनुष्ठान करता था। जिस हालत में लोगों के शव मिले हैं, उसमें और इन नोट्स में काफी समानताएं हैं।वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि घर में रहस्यमयी पूजा-पाठ हुआ करते थे। परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। परिवार के एक रिश्तेदार का कहना है कि घटना से दो दिन पहले ही उसकी बात हुई थी। बातचीत ने नहीं लगा कि कोई टेंशन हैं और वो लोग इतना भयानक कदम उठा सकते हैं।

 मोक्ष की कामना के चलते की खुदकुशी

मोक्ष की कामना के चलते की खुदकुशी

पुलिस की अब तक की छानबीन के मुताबिक घर के ही तीन सदस्यों ने पहले खुदकुशी की योजना बनाई थी। उन लोगों ने पहले परिवार के सदस्यों की हत्या का फैसला किया और फिर खुद भी फांसी से लटक गए। उन लोगों ने सुसाइड नोट लिखने का फैसला किया, लेकिन बाद में अपना फैसला टाल दिया। इन्हीं तीन सदस्यों ने रात के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर घर के बाकी सदस्यों को बेहोश कर दिया। पुलिस को मिले सुसाइट नोट्स में कुछ ऐसी भी बातें लिखी हैं, जो काफी भयानक है। जांच टीम अब ऐसी आशंका जता रही है कि पूरा परिवार किसी तरह के धार्मिक-आध्यात्मिक चक्कर में फंसा गया था। परिवार ने मोक्ष हासिल करने की लालसा से खुदकुशी की। खुदकुशी का तरीका वहीं था जैसा घर में मिले एक रजिस्ट्रर में लिखा था।

 घर में मिले निशान

घर में मिले निशान

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक घर के अंदर से एक रजिस्टर मिला है. जिसपर कुछ ऐसा ही लिखा है, जिस तरीके से उन्होंने खुदकुशी की है। उसपर धार्मिक रीतियों के बारे में लिखा है। मोक्ष के बारे में लिखा है। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो इन्हीं तीन लोगों ने सभी के हाथ-पैर बांध दिए, उनके मुंह पर पट्टी बांध दी ताकि अगर किसी को होश आ जाए तो वो शोर न मचाए। घर के पालतू कुत्ते को भी छत पर बांध दिया गया ताकि ये सब होता देख वो भूंक न सके। बेहोश सदस्यों में घर की सबसे बुजुर्ग सदस्य 75 साल की नारायणा की गला दबाकर हत्या की गई। इसी बीच नारायणा की विधवा बेटी 58 साल की प्रतिभा को होश आ गया, जिसके चलते उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई और फिर शव को फांसी पर लटका दिया गया। फिर एक एक कर बाकी के सदस्यों को फंदे से लटकाया गया।

'आंखें बंद करेंगे, हांथ बांध लेंगे तो मोक्ष की प्राप्ति होगी'

'आंखें बंद करेंगे, हांथ बांध लेंगे तो मोक्ष की प्राप्ति होगी'

दिल्ली पुलिस के सूत्रों की माने तो उन्हें घर में मिली रजिस्टर में कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जो इशारा कर रही हैं कि परिवार ने धर्मांधता में आकर ये खौफनाक कदम उठाया। रजिस्टर में लिखे धार्मिक रीतियों के हिसाब से ही सारे शव भी मिले हैं।रजिस्टर में लिखा है कि अगर आप स्टूल का इस्तेमाल करेंगे, आंखें बंद करेंगे और हांथ बांध लेंगे तो आपको मोक्ष की प्राप्ति होगी। सारे शव भी इसी तरीके से मिले हैं।

 7 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत

7 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत

पुलिस की अब तक की जांच के मुताबिक आसपास की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है घटना के दौरान घर में कोई जबरन नहीं घुसा और न बाहर आया। वहीं घर में काफी कैश मिला है, जिसे छुआ तक नहीं गया, इसलिए ये लूटपाट का मामला भी नहीं लग रहा है। पुलिस अब मामले को हत्या और धार्मिक एंगल से जांच रही है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

<strong>पढ़ें-दिल्ली: कुत्ते का पट्टा और अधूरा सुसाइड नोट खोलेगा 11 मौतों का राज</strong>पढ़ें-दिल्ली: कुत्ते का पट्टा और अधूरा सुसाइड नोट खोलेगा 11 मौतों का राज

Comments
English summary
The Delhi police on Sunday said that the 11 members of a family who were found dead in their flat probably observed some religious practices.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X