क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समाज में अपराध खत्म करने के लिए सभी स्कूलों में दी जाएगी नैतिक शिक्षा: तेलंगाना सीएम

Google Oneindia News

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि अगले शैक्षणिक वर्ष से राज्य के सभी स्कूलों में नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाएगी। अपने आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को इस तरह से बनाया जाना चाहिए, जिससे समाज में अपराध खत्म हो, समझ बढ़े और नैतिक मूल्य विकसित हों।

'मूल्यों पर आधारित शिक्षा'

'मूल्यों पर आधारित शिक्षा'

राव ने कहा, 'हमारी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है और गंभीरता से इसपर काम करेगी। हमें लगता है कि आने वाले शैक्षणिक वर्ष में राज्य के शैक्षिक संस्थानों में मूल्यों पर आधारित शिक्षा दी जानी चाहिए। इसे लेकर अध्याय/पाठ (Lessons) तैयार किए जाएंगे।' सरकार के इन्हीं प्रयासों को देखते हुए छात्रों के लिए जो पाठ तैयार किए जाएंगे उनके लिए धार्मिक गुरु जैसे श्री जीयर स्वामी और पूर्व डीजीपी (DGPs) से सलाह ली जाएगी।

'अपराधों को बढ़ने से रोकने की काफी जरूरत'

'अपराधों को बढ़ने से रोकने की काफी जरूरत'

राव ने प्रगति भवन में पूर्व डीजीपी एचजी डोरा की आत्मकथा 'जर्नी थ्रू टर्बूलेंट टाइम्स' जारी की। इस दौरान यहां बहुत से गणमान्य व्यक्ति और सरकारी अधिकारी मौजूद रहे। लोगों को संबोधित करते हुए राव ने कहा, 'दुर्भाग्य से आज के समाज में अपराध बढ़ रहे हैं। कई मामलों में तो इंसान जंगली जानवरों की तरह व्यवहार करते हैं। ऐसे में अपराधों को बढ़ने से रोकने की काफी जरूरत है। बच्चों को मूल्यों पर आधारित शिक्षा देकर ही समाज में नैतिक मूल्यों को बढ़ाया जा सकता है।'

'कमिटि का गठन करेंगे'

'कमिटि का गठन करेंगे'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम पूर्वी डीजीपी रहे लोगों की कमिटि का गठन करेंगे। हम धार्मिक गुरुओं जैसे श्री जीयर स्वामी और अन्य के सुझाव लेंगे। हम उचित तरीके से पाठ सिखाएंगे, जो एक बेहतर समाज के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा और ये अगले शैक्षणिक वर्ष से शुरू हो जाएगा। समाज में अच्छा करने के लिए ऐसा करना गलत नहीं है। कर्तव्यों को निभाते समय यह आवश्यक है। लोकतंत्र में सरकार को कई बार ऐसे उपाय करने पड़ते हैं, जो खुद सरकार को पसंद नहीं होते। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का भला हो सके। हमें लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ऐसा करना होगा।'

अंतरिक्ष में पहला मामला, NASA एस्ट्रोनॉट के खून के थक्के का इलाज धरती से डॉक्टर ने कियाअंतरिक्ष में पहला मामला, NASA एस्ट्रोनॉट के खून के थक्के का इलाज धरती से डॉक्टर ने किया

Comments
English summary
Ethical values, moral education to be taught in Telangana schools from next academic year said chief minister k chandrashekar rao.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X