क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

51 उद्यमियों ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- कोरोना वायरस भेदभाव नहीं करता, देश में लॉकडाउन की जरूरत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सहित पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (Covid-19) का सामना कर रही है। देश में अब तक इसके 147 मामलों की पुष्टि हो गई है, जबकि तीन लोगों की मौत भी हुई है। इस बीच कुछ उद्यमियों और स्टार्ट-अप्स के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा है कि जरूरी कदम उठाएं और धारा 144 लागू करें। इन्होंने कहा है, 'इस हफ्ते प्रमुख शहरों में धारा 144 (एक ही स्थान पर लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध) लागू की जाए' ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

coronavirus, covid-19, pm modi, prime minister narendra modi, narendra modi, ppt, powerpoint presentation, china, india, lockdown, article 144, enterpreneurs, busenessman, note, कोरोना वायरस, कोविड-19, पीएम मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीपीटी, नरेंद्र मोदी, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, चीन, भारत, लॉकडाउन, अनुच्छेद 144, बिजनेसमैन, उद्यमी, ट्विटर

मंगलवार को अर्बन कंपनी (अर्बन क्लैप) के को-फाउंडर अभिराज सिंह ने प्रधानमंत्री को एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन ट्वीट की है। जिसमें कहा है कि जिन देशों ने समय पर कड़े और सख्त कदम उठाए (दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और जापान) वो इस वायरस को नियंत्रित करने में कामियाब रहे। बजाय उन देशों के (ईरान, इटली और अमेरिका) जिन्होंने केवल इंतजार किया और देखते रहे।

इनका कहना है कि वायरस राष्ट्रीयता के आधार पर भेदभाव नहीं करता है। मजबूत और निर्णायक कार्रवाई रोकथाम के लिए जरूरी है। '20 मार्च, 2020 से शुरू होने वाले दो हफ्तों के लिए प्रमुख शहरों में धारा 144 और सख्त लॉकडाउन (लोग घरों पर रहें) लागू करें। जबकि रोकथाम के प्रयासों को जारी रखना चाहिए, एक लॉकडाउन और धारा 144 लागू करने के बाद, 30 दिनों में मृत्यु दर को पांच गुना कम किया जा सकता है।' ये 10 स्लाइड की प्रेजेंटेशन 50 से अधिक उद्यमियों द्वारा बनाई और समर्थित की गई है। जिसमें स्नैपडील के कुणाल बहल, रेड बस के फणींद्र समामा और मैपमाईइंडिया के रोहन वेरजमा शामिल हैं।

इन लोगों ने माना है कि भारत ने 'शुरुआत से ही अच्छे प्रयास किए हैं', जिसमें मॉल और सिनेमा थिएटर जैसे सार्वजनिक स्थानों को बंद करना और लोगों को सामाजिक दूरी के लिए घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल है। हालांकि ये चेतावनी देते हुए कि दूसरा लॉकडाउन लगाया जा सकता है, प्रेजेंटेशन में सरकार से भोजन, दवा और धन जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने और सार्वजनिक परिवहन जैसी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया है।

वायरस के सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र से सामने आए हैं। भारत सरकार ने शुरुआत से ही वायरस की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। सरकार ने अन्य देशों से लगने वाली सीमा को बंद कर दिया। हवाई सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगाया। इसके साथ ही देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। लोगों को जागरुक करने के लिए सरकार हर तरह के कदम उठा रही है। बता दें कोरोना वायरस जिसे, कोविड-19 नाम दिया गया है, यह चीन के वुहान शहर से बीते साल दिसंबर माह में फैलना शुरू हुआ था। इससे अभी तक दुनियाभर में सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या करीब एक लाख 70 हजार है।

क्या हैं कोरोना वायरस के असली लक्षण, गाजियाबाद के डॉक्टर ने समझाया, देखिए VIDEOक्या हैं कोरोना वायरस के असली लक्षण, गाजियाबाद के डॉक्टर ने समझाया, देखिए VIDEO

Comments
English summary
entrepreneurs appeal to pm modi says coronavirus does not discriminate lockdown is important
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X