क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भ्रष्ट इंजीनियर के घर मिले नोट ही नोट, सवा दो करोड़ कैश बरामद

Google Oneindia News

पटना। बिहार में इंजीनियर को 14 लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया है। राज्य निगरानी ब्यूरो ने शनिवार को पटना के पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सिंह के घर पर छापा मारा था, जहां उसे 14 लाख रुपए की घूस लेते हुए अधिकारियों ने रंगे हाथों धर लिया। इसके साथ ही इंजीनियर के घर से अधिकारियों ने सवा दो करोड़ रुपए की नगदी बरामद की है। बता दें कि बिहार में किसी सरकारी कर्मचारी के घर से अबतक की यह सबसे बड़ी नगदी की बरामदगी है, इससे पहले किसी भी अधिकारी के घर से छापेमारी के दौरान इतनी बड़ी रकम बरामद नहीं की गई है।

money

बता दें कि भ्रष्ट अधिकारी के साथ एक लेखा लिपिक को भी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। पथ निर्माण के इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह और लेखा लिपित शशिभूषण कुमार के पटेल नगर स्थित घर पर अधिकारियों ने छापेमारी की थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि विजिलेंस ब्यूरो को अखिलेश कुमार जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी, जोकि पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने बताया था कि सुरेश प्रसाद और उनके कार्यालय में तैनात लिपित शशिभूषण विक्रम वाया गोडंवा मोड़ सेस अम्हारा मोड़ तक सड़क निर्माण के लिए उनसे कुल लागत का एक फीसदी मांग रहे हैं।

सड़क निर्माण की कुल कीमत 44 करोड़ रुपए है। दोनों के बीच बातचीत के बाद 32 लाख रुपए पर बात तय हुई थी। जांच में पाया गया कि आरोपी 32 लाख रुपए में से 14 लाख रुपए की पहली किश्त एडवांस में मांग रहे हैं, जिसके बाद ब्यूरो ने डीएसपी गोपाल पासवान की अगुवाई में छापेमारी की और अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद इंजीनियर के आवास की तलाशी ली गई जहां से 2.26 करोड़ नगर रुपए बरामद किए गए।

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भारत ने पाकिस्तान से की है खास अपील इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भारत ने पाकिस्तान से की है खास अपील

Comments
English summary
Engineer caught red handed while taking bribe huge cash seized from him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X