2,397 करोड़ रुपये की हेराफेरी मामले में ED ने मालविंदर सिंह और सुनील गोधवानी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह और रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के पूर्व सीएमडी सुनील गोधवानी को गुरुवार की शाम प्रवर्तन निदेशालय ने रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) में धन की हेरीफेरी मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें, इससे पहले भी दिल्ली के साकेत कोर्ट ने फोर्टिस के पूर्व प्रवर्तकों मालविंदर सिंह और उनके भाई शिविंदर सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। बता दें कि मामला आरएफएल के 2,397 करोड़ रुपये की हेराफिरी का है, यह कंपनी रेलिगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि, रेलिगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व सीएमडी सुनील गोधवानी और मालविंदर सिंह पर पैसों की हेराफेरी का आरोप है। इसी वर्ष मार्च में शिविंदर, सुनील गोधवानी और अन्य के खिलाफ आरएफएल के मनप्रीत सिंह सूरी ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद सभी आरोपियों से पूछताछ की गई। इनपर आरोप लगाया गया कि, कंपनी का प्रबंधन करते समय पैसा कर्ज लिया और दूसरी कंपनी में लगा दिया। पुलिस के मुताबिक मनप्रीत सिंह सूरी ने बताया था कि चारों का आरईएल की उसकी सहायक कंपनियों पर पूरा नियंत्रण था जिसका इन्होंने गलत फायदा उठाया।
सुनील गोधवानी और मालविंदर सिंह पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने नियंत्रण वाली कंपनियों को कर्ज दिलाया और आरएफएल को बड़ वित्तिय झटका पहुंचाया जिससे कंपनी की आर्थिक हालत खराब स्थिति में पहुंच गई। जिन कंपनियों का कर्ज दिया गया उन्होंने जान-बूझकर उसका भुगतान नहीं किया। सुनील गोधवानी और मालविंदर सिंह ने मिलकर आरएफएल को 2,397 करोड़ रुपये का घाटा पहुंचाया। बता दें, इस मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मालविंदर सिंह और उनके भाई समेत तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!