क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अय्याशी करता था अबु दुजाना, कश्मीरी लड़कियों के लिए था खतरा- सेना

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। लश्कर कमांडर अबु दुजाना का एनकाउंटर करने के बाद भारतीय सेना ने कहा है वो इलाके लिए आतंक का दूसरा नाम था। वो यहां अय्याशी कर रहा था। 15 कॉर्प्स के जीओसी जे संधू ने सेना और जम्मू और कश्मीर पुलिस की संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि अबु दुजाना लश्कर ए तैयबा का सबसे बड़ा कमांडर था। वो महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया था। संधू ने कहा कि वो यहां ना सिर्फ कई हमलों में शामिल था बल्कि वो यहां अय्याशी कर रहा था। उसकी वजह से स्थानीय लोग परेशान थे।

अय्याशी करता था अबु दुजाना, कश्मीरी लड़कियों के लिए था खतरा- सेना

प्रेस वार्ता के दौरान इंस्पेक्टर जनरल जम्मू और कश्मीर पुलिस मुनीर खान ने कहा कि आतंकियों की ओर से भारी गोलाबारी की गई। इस पूरी कार्रवाई के दौरान 1 नागरिक जख्मी हुआ और अबु दुजान समेत आरिफ नाम का आतंकी भी मार गिराया गया।

जारी रहेंगे ऑपरेशन

मुनीर खान ने खान ने कहा कि पत्थरबाजी हो या ना हो, बाधाएं आएं या ना आएं हमारे ऑपरेशन जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी चेतावनी और मिन्नतों के बाद भी लोग आतंकियों के साथ इनकाउंटर के बीच आ जाते हैं जिसके चलते वो घायल होते हैं या मारे जाते हैं।

जानकारी दी गई की कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सभी मोबाइल कंपनियों को इस आशय के निर्देश दिए हैं कि वो इंटरनेट ब्लॉक कर दें।

Recommended Video

Anantnag Terrorist loot Bank । वनइंडिया हिंदी

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह ही पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आज जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के कश्मीर कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया गया था।

CRPF ने कहा...

इसी मसले पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने कहा कि 2 शव मिले हैं। घटना स्थल से 1 एके-47, एक पिस्टल और बड़ी मात्रा में गोलाबारूद बरामद हुआ है। जीओसी विक्टर फोर्स मेजर जनरल बीएस राजू ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में 115 आतंकी हैं, जिसमें से 10-12 विदेशी आतंकी हैं और बाकी स्थानीय आतंकी है। राजू ने कहा कि स्थानीय युवा लड़कों और गांव के बुजुर्गों से अपील की जा रही है कि युवा लड़कों से आतंकी समूहों से ना जुड़ें।

ये भी पढ़ें: आर्मी ने ऐसे घेरकर खत्म किया अबु दुजाना को, यहां देखिए तस्वीरेंये भी पढ़ें: आर्मी ने ऐसे घेरकर खत्म किया अबु दुजाना को, यहां देखिए तस्वीरें

Comments
English summary
Encounter of let commander abu duzana in jammu and kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X