क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंगल चार्ज में इलेक्ट्रिक कार से कर सकेंगे 500 KM तक का सफ़र, जल्द कोरियाई कंपनी करेगी लांच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बढ़ते वायु प्रदूषण और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों की खपत को देखते हुए पूरी दुनिया में लगातार रिसर्च हो रहे हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में अभी पर्यावरण को देखते हुए लगातार इलेक्ट्रिक कार लांच कर रही हैं, जो इको फ्रेंडली होती हैं, क्योंकि ये बैट्री संचालित कारें होती हैं, जिनमें पारंपरिक ईंधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता धीरे-धीरे कम हो रही है। शुरूआत में दुनिया में लांच की गईं इलेक्ट्रिक कारें लंबी दूरी के लिए बेकार थी, लेकिन बदलते समय के साथ लगातार रिसर्च से अब ऐसी भी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आ गई हैं, जो सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक जा सकती हैं।

car

इधर कृषि कानून पर किसान कर रहे हैं आंदोलन और उधर गेहूं के खिलाफ चल रहा है अभियान

हुंडई मोटर ने ई-जीएमपी इलेक्ट्रिक वाहन फ्लेटफॉर्म की घोषणा की है

हुंडई मोटर ने ई-जीएमपी इलेक्ट्रिक वाहन फ्लेटफॉर्म की घोषणा की है

जी हां, हुंडई मोटर ने हाल में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ऐसी ही ई-जीएमपी इलेक्ट्रिक वाहन फ्लेटफॉर्म की घोषणा की है, जो कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की नींव होगी और भविष्य में कंपनी के सभी बैटरी से चलने वाले वाहनों को इसके द्वारा निर्मित किया जाएगा। कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई का दावा है कि इलेक्ट्रिक कारों का यह नया प्लेटफॉर्म EV की अगली इलेक्ट्रिक कार को प्रति सिंगल चार्ज पर अधिक दूरी तय करने वाली कारों के निर्माण में सहायता प्रदान करेगा।

ई-जीएमपी हुंडई की अगली पीढ़ी की बैटरी कार की मुख्य तकनीक होगी

ई-जीएमपी हुंडई की अगली पीढ़ी की बैटरी कार की मुख्य तकनीक होगी

गौरतलब है ई-जीएमपी प्लेटेफार्म हुंडई मोटर ग्रुप की अगली पीढ़ी की बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक वाहन के लिए मुख्य तकनीक के रूप में काम करेगा, जिस पर 2021 के बाद इलेक्ट्रिग सेगमेंट के सारे प्रोडक्ट को लांच किया जाएगा। इस नए प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले कंपनी की IONIQ 5 को देखा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि ई-जीएमपी मौजूदा प्लेटफॉर्म्स की तुलना में बड़ी संख्या में लाभ प्रदान करता है।

ड्राइविंग परफॉर्मेस, बेहतर ड्राइविंग रेंज, सुरक्षा सुविधा की मजबूती मिलेगी

ड्राइविंग परफॉर्मेस, बेहतर ड्राइविंग रेंज, सुरक्षा सुविधा की मजबूती मिलेगी

रिपोर्ट के मुताबिक ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म के तहत निर्मित इलेक्ट्रिक कार में ड्राइविंग परफॉर्मेस, बेहतर ड्राइविंग रेंज, सुरक्षा सुविधाओं की मजबूती मिलेगी और कार में सामान रखने के लिए अधिक इंटीरियर स्पेस भी मिलेगा। इसके अलावा सेडान, एसयूवी और सीयूवी सभी प्रकार के वाहनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं, इस प्लेटफॉर्म पर निर्मित वाहन केवल 3.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होंगी।

इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 KM से अधिक होने का दावा किया गया है

इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 KM से अधिक होने का दावा किया गया है

कंपनी के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर निर्मित इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 किलोमीटर से अधिक होने का दावा किया गया है, जिसे एक बार 80 फीसदी तक जार्च करने में 18 मिनट का समय लगेगा। वहीं, इस कार को 100 किलोमीटर ड्राइव रेंज के लिए महज पांच मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। पते की बात यह है कि ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म का चार्जिंग सिस्ट्म पिछले सेट-अप की तुलना में अधिक लचीला है, जो केवल एकतरफा चार्जिंग की अनुमति देता है।

हुंडई कोनाः सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर का सफर

हुंडई कोनाः सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर का सफर

कोरियाई कंपनी हुंडई की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार भारत की सबसे अधिक रेंज देने वाली कार है। कंपनी का दावा है कि कोना इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर तक चलेगी। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136ps का पावर और 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। डीसी फास्ट चार्जर के इस कार को करीब 57 मिनट में 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है, जबकि एसी लेबल 2 चार्जर से इसे 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक यह 9.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी शुरूआती कीमत 23.72 लाख रुपए है, जो अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकती है।

MG ZS ईवी- सिंगल चार्ज पर 340 किलोमीटर का सफर

MG ZS ईवी- सिंगल चार्ज पर 340 किलोमीटर का सफर

एमजी मोटर कंपनी ने एमजी हैक्टर कार के बाद भारत में एमयूवी इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी लांच की थी। यह देश में सबसे ज्यादा रेंज वाली दूसरी कार है। एमजी मोटर का दावा है कि फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक एमयूवी कार 340 किलोमीटर तक भगाई जा सकेगी। जेडएस ईवी कार को फास्ट चार्जर से महज 50 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि होम चार्जर से इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे का वक्त लगेगा। इसकी शुरूआती कीमत 20.88 लाख है, जिसकी कीमत राज्यवार घट-बढ़ भी सकते हैं।

टाटा नेक्सॉन ईवी-सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का सफर

टाटा नेक्सॉन ईवी-सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का सफर

टाटा मोट्रस ने अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वर्जन हाल ही में लांच किया है। यह देश में फिलहाल फुल चार्ज पर सबसे ज्यादा रेंज देने वाली तीसरी कार है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन को सिंगल फुल चार्ज पर 312 किलोमीटर सफर का आनंद लिया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9,9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। टाटा नेक्सॉन ईवी की बैटरी का फास्ट चार्जर से महज एक घंटे में 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल चार्जर से 20 से 100 फीसदी चार्ज करने 8 घंटे का समय लगेगा। इसकी शुरूआती कीमत 13.99 लाख है।

टाटा टिगोर ईवी-सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का सफर

टाटा टिगोर ईवी-सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का सफर

टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट सिडान टिगोर का इलेक्ट्रिक वर्जन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार 312 किलोमीटर तक सफर का आनंद दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 72V 3फेज एसी इंडक्शन मोटर दिया गया है, जो 40.23 hp पॉवर और 105 Nm टॉर्क जनरेट करता है। नॉर्मल चार्जर से इसे साढ़े 11 घंटे में जीरो से 100 फीसदी तक जार्च किया जा सकता है, जबकि फास्ट चार्जर से 2 घंटे में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी शुरूआती एक्स रूप की कीमत 9.54 लाख है, जो अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकती है।

 महिंद्रा ई-वेरिटो, सिंगल चार्ज में 110 से 140 का सफर

महिंद्रा ई-वेरिटो, सिंगल चार्ज में 110 से 140 का सफर

महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक सिडान कार देश में फुल चार्ज पर सबसे ज्यादा दूर चलने वाली कारों में पांचवे नंबर है, जिसे सिंगल चार्ज पर 110-140 किलोमीटर के बीच दौड़ाया जा सकता हैं। हालांकि ई-वेरिटो की सी सीरीज वैरिएंट में 110 किलों की रेंज और डी सीरीज वैरिएंट में 140 किलोमीटर की रेंज मिलती है। सी सीरीज को नॉर्मल चार्ज से साढ़े 8 घंटे में फुल चार्ज और फास्ट चार्जर से 1 घंटा 10 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डी सीरीज को नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज करने में साढ़े 11 घंटे लगते हैं, जबकि फास्ट चार्जर से 80 फीसदी चार्ज होने में डेढ़ ही घंटा लगता है। इस कार की शुरूआती कीमत (डी सीरीज) 9.12 लाख रुपए है। हालांकि अलग-अलग राज्य में इसकी कीमत भिन्न हो सकती है।

Comments
English summary
Considering the increasing air pollution and consumption of traditional energy sources, continuous research is being done all over the world. Considering the environment, automobile sectors are also continuously launching electric cars, which are eco friendly, as these are battery powered cars, in which the dependence on conventional fuel petrol and diesel is gradually reducing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X