क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वोटिंग का जुनून: कहीं बेटे की गोद में वोट डालने पहुंची वृद्ध मां, तो किसी ने पीठ पर बिठा पिता को कराया मतदान, देखें Video

वोटिंग का जुनून: कहीं बेटे की गोद में वोट डालने पहुंची वृद्ध मां, तो किसी ने पीठ पर बिठा पिता को कराया मतदान, देखें Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा-2020 चुनाव के दूसरे चरण के तहत 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। बिहार के अलावा आज (3 नवंबर) देश के 10 राज्यों में भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रहे हैं। मध्य प्रदेश की 28 सीटों सहित देश के 10 राज्यों की 54 विधान सभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। गुजरात (Gujarat) की 8 सीट, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 7 सीट, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, नगालैंड की दो-दो सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा में एक-एक सीट पर आज मतदान है। कोरोना काल में देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर एक साथ मतदान का आयोजन किया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि कोरोना काल में वोटिंग के लिए लोग घरों से बहुत कम ही बाहर निकलेंगे। लेकिन महामारी के दौर में भी मतदाताओं का वोट के लिए हौसला देखने को मिल रहा है। बिहार, हरियाणा से लेकर मध्य प्रदेश में मतदान का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा हैष

Recommended Video

Bihar Election 2020: बुजुर्गों ने ऐसे डाला Vote | MP Bypolls | Haryana ByPolls | वनइंडिया हिंदी
By election

मतदान केंद्रों पर ना केवल युवा बल्कि बुजुर्ग पर भी अपने लोकतंत्र के अधिकारों में भाग लेने से पीछे नहीं रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हरियाणा के राज्य विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में दिखा। हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले एक शख्स अपने बुजुर्ग पिता को पीठ पर बिठाकर मतदान केंद्र पर लाये। व्यक्ति अपने बुजुर्ग पिता को पीठ पर लेकर सोनीपत के भैंसवाल कलां के एक मतदान केंद्र में मतदान कराने पहुंचा तो वहां भीड़ लग गई। शख्स के मतदान केंद्र में आते हुए कई लोगों ने वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी कुछ ऐसा ही मतदान का जुनून देखने को मिला। ग्वालियर में वोटिंग के दौरान एक शख्स मां को वोट दिलवाने के लिए गोद में उठाकर मतदान केंद्र के अंदर पहुंचा। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मां को गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक लाता है और फिर वोटिग रूम के बाहर लाकर खड़ा करता है। उसके बाद उसकी मां वोट देती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग मां की तबीयत खराब थी।

लोकतंत्र के महापर्व में युवा ना ही सिर्फ वोट कर रहे हैं बल्कि अपने घर के बुजुर्गों को मतदान केंद्र तक ला भी रहे हैं। बिहार से भी कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए साइकिल पर अपनी दादी के साथ पटना के एक मतदान केंद्र पर लड़की पहुंची। खास बात ये है कि अपनी दादी को साइकिल पर मीलों दूर लाने वाली ये लड़की पहली बार अपने मत्ताधिकार का प्रयोग करने वाली थी।

मीडिया से बात करते हुए उस लड़की ने कहा, "मैं अपनी दादी के साथ यहां आई हूं। मैं पहली बार मतदान करूंगी। मुझे उम्मीद है कि अब हमारे पास युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर होंगे।"

ये भी पढ़ें- बिहारः दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बोले तेजस्वी, 'बदलाव की सुनामी में पढ़ाई, कमाई और महंगाई पर डालेंगे लोग वोट'ये भी पढ़ें- बिहारः दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बोले तेजस्वी, 'बदलाव की सुनामी में पढ़ाई, कमाई और महंगाई पर डालेंगे लोग वोट'

Comments
English summary
Haryana: A man carries his father on his back to a polling booth in Bhainswal Kalan, Sonipat. Madhya Pradesh: A man carries his mother in his arms to the polling booth in Gwalior
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X