वोटिंग का जुनून: कहीं बेटे की गोद में वोट डालने पहुंची वृद्ध मां, तो किसी ने पीठ पर बिठा पिता को कराया मतदान, देखें Video
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा-2020 चुनाव के दूसरे चरण के तहत 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। बिहार के अलावा आज (3 नवंबर) देश के 10 राज्यों में भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रहे हैं। मध्य प्रदेश की 28 सीटों सहित देश के 10 राज्यों की 54 विधान सभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। गुजरात (Gujarat) की 8 सीट, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 7 सीट, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, नगालैंड की दो-दो सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा में एक-एक सीट पर आज मतदान है। कोरोना काल में देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर एक साथ मतदान का आयोजन किया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि कोरोना काल में वोटिंग के लिए लोग घरों से बहुत कम ही बाहर निकलेंगे। लेकिन महामारी के दौर में भी मतदाताओं का वोट के लिए हौसला देखने को मिल रहा है। बिहार, हरियाणा से लेकर मध्य प्रदेश में मतदान का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा हैष

मतदान केंद्रों पर ना केवल युवा बल्कि बुजुर्ग पर भी अपने लोकतंत्र के अधिकारों में भाग लेने से पीछे नहीं रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हरियाणा के राज्य विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में दिखा। हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले एक शख्स अपने बुजुर्ग पिता को पीठ पर बिठाकर मतदान केंद्र पर लाये। व्यक्ति अपने बुजुर्ग पिता को पीठ पर लेकर सोनीपत के भैंसवाल कलां के एक मतदान केंद्र में मतदान कराने पहुंचा तो वहां भीड़ लग गई। शख्स के मतदान केंद्र में आते हुए कई लोगों ने वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH Haryana: A man carries his elderly father on his back to a polling booth in Bhainswal Kalan, Sonipat to help him cast his vote in the by-election to the state assembly constituency. pic.twitter.com/qDQcxLHjWj
— ANI (@ANI) November 3, 2020
वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी कुछ ऐसा ही मतदान का जुनून देखने को मिला। ग्वालियर में वोटिंग के दौरान एक शख्स मां को वोट दिलवाने के लिए गोद में उठाकर मतदान केंद्र के अंदर पहुंचा। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मां को गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक लाता है और फिर वोटिग रूम के बाहर लाकर खड़ा करता है। उसके बाद उसकी मां वोट देती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग मां की तबीयत खराब थी।
#WATCH Madhya Pradesh: A man carries his elderly mother in his arms to the polling booth in Gwalior to help her cast her vote in the by-election to the state assembly constituency.
Voting being held on 28 assembly seats of the state today. pic.twitter.com/E27e0BoChx
— ANI (@ANI) November 3, 2020
लोकतंत्र के महापर्व में युवा ना ही सिर्फ वोट कर रहे हैं बल्कि अपने घर के बुजुर्गों को मतदान केंद्र तक ला भी रहे हैं। बिहार से भी कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए साइकिल पर अपनी दादी के साथ पटना के एक मतदान केंद्र पर लड़की पहुंची। खास बात ये है कि अपनी दादी को साइकिल पर मीलों दूर लाने वाली ये लड़की पहली बार अपने मत्ताधिकार का प्रयोग करने वाली थी।
Bihar: A girl arrived at a polling booth in Patna with her grandmother on cycle to cast vote in the 2nd phase of #BiharElections
"I've come here with my grandmother. I'll be voting for the first time. I hope we'll have more employment opportunities for youth now," says the girl pic.twitter.com/qSwUmXO593
— ANI (@ANI) November 3, 2020
मीडिया से बात करते हुए उस लड़की ने कहा, "मैं अपनी दादी के साथ यहां आई हूं। मैं पहली बार मतदान करूंगी। मुझे उम्मीद है कि अब हमारे पास युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर होंगे।"