क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी की हार पर लालू ने Tweet की कविता-'पब्लिक सब जानती है, जुमला पहचानती है'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब तकरीबन साफ हो गई है। परिणाम पर नजर डालें तो पांच में से तीन राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि कांग्रेस को मिजोरम और तेलंगाना में हार का सामना करना पड़ा है, लंबे वक्त से हार की मार सह रही कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के लिए ये जीत काफी मायने रखती है इसलिए अब विरोधी दल भी बीजेपी की हार का जश्न मना रहे है।

बीजेपी की हार पर लालू ने Tweet की कविता

बीजेपी की इस बड़ी हार पर बीजेपी के सबसे बड़े राजनीतिक दुश्मन लालू यादव का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने बेहद अनोखे अंदाज में बीजेपी की इस हार पर चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट किया है कि ये पब्लिक है ये सब जानती है बख़ूबी अब जुमला पहचानती है।

यह भी पढ़ें: अकेले राहुल का करिश्मा होता तो तेलंगाना और मिजोरम में भी जीतती कांग्रेसयह भी पढ़ें: अकेले राहुल का करिश्मा होता तो तेलंगाना और मिजोरम में भी जीतती कांग्रेस

'विकास करने आए थे, विनाश कर के जाएंगे'

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ‘राम जाने जनता जाने' आगे क्या होगा? न्यायप्रिय जनता को बहुत-बहुत बधाई। इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट किया था कि 'विकास करने आए थे, विनाश कर के जाएंगे'।

यह भी पढ़ें: election results 2018: कांग्रेस की जीत के जश्न में जमकर नाचे 'नरेंद्र मोदी', देखें वायरल Videoयह भी पढ़ें: election results 2018: कांग्रेस की जीत के जश्न में जमकर नाचे 'नरेंद्र मोदी', देखें वायरल Video

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

गौरतलब है कि इस रिजल्ट के बाद विरोधियों के सुर काफी प्रखर हो गए हैं, इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था कि जब जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह... तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह, इसके बाद उन्होंने लिखा कि अबकी बार खो दी सरकार।

कांग्रेस पार्टी का शानदार प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी का शानदार प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव के महासमर से पहले सत्‍ता का सेमीफाइनल कहे जा रहे 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी बीजेपी को छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान में करारी शिकस्‍त देने की ओर बढ़ रही है। वहीं, मध्‍य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर जारी है। पीएम मोदी के राष्‍ट्रीय राजनीति में उदय के बाद ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस सीधी लड़ाई में बीजेपी को मात देने जा रही है।

यह भी पढ़ें: काम नहीं आया योगी का अली के खिलाफ बजरंग बली कार्ड, 'हार्ड हिंदुत्व' को जनता ने नकारायह भी पढ़ें: काम नहीं आया योगी का अली के खिलाफ बजरंग बली कार्ड, 'हार्ड हिंदुत्व' को जनता ने नकारा

Comments
English summary
RJD Chief Lalu Yadav attacks BJP on Twitter after Assembly Election Results 2018.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X