क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इलेक्शन कमीशन के सूत्रों का दावा- बिहार में समय पर होंगे विधानसभा चुनाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने रविवार को बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर होंगे। सूत्रों ने बताया कि, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव को टालने की मांग की गई थी। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो जाएगा। माना जा रहा है कि, आयोग अक्टूबर-नवंबर के बीच किसी समय चुनाव करवा सकता है।

विपक्ष ने चुनाव टालने का किया था अनुरोध

विपक्ष ने चुनाव टालने का किया था अनुरोध

निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया,बिहार का चुनाव निश्चित तौर पर समय पर होगा।' राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने महामारी के समय चुनाव कराने के औचित्य पर सवाल उठाया है। राजग की घटक लोक जनशक्ति पार्टी ने महामारी के मद्देनजर चुनाव टालने का अनुरोध किया है। राकांपा और नेशनल पीपुल्स पार्टी जैसे कुछ अन्य दलों ने भी चुनाव टालने की मांग की है।

चुनावों के लिए गाइडलाइन जारी कर चुका है आयोग

चुनावों के लिए गाइडलाइन जारी कर चुका है आयोग

महामारी के दौरान बिहार विधानसभा का चुनाव और कुछ अन्य उपचुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग द्वारा मांगे गए सुझाव पर राजनीतिक दलों ने हाल में अपना जवाब दिया था। पिछले सप्ताह आयोग ने महामारी के दौरान चुनाव और उपचुनाव कराने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश को सामने रखा था। चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक मतदाताओं को मतदान के दौरान ग्लव्स दिए जाएंगे।

मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर से जांच की जाएगी

मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर से जांच की जाएगी

आयोग ने जारी गाइडलाइन में कहा है कि, क्वारंटाइन में में रहने वाले कोविड-19 के मरीजों को मतदान के दिन अंतिम समय में मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर से जांच की जाएगी। बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव पर अब तक चुनाव आयोग के अंदर किसी भी तरह की आधिकारिक बैठक नहीं की गई है।

Recommended Video

Bihar Assembly Elections 2020: JP Nadda का ऐलान, साथ लड़ेंगे BJP-JDU और LJP | वनइंडिया हिंदी

कांग्रेस में चिट्ठी से गरमाई राजनीति, अश्विनी कुमार बोले-सोनिया गांधी के एकजुट नेतृत्व पर सवाल उठाना गलतकांग्रेस में चिट्ठी से गरमाई राजनीति, अश्विनी कुमार बोले-सोनिया गांधी के एकजुट नेतृत्व पर सवाल उठाना गलत

Comments
English summary
Election Commission sources claims Bihar Assembly elections will be held on time
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X