क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव आयोग ने लॉच किया एप, अब सीधे फोटो-वीडियो भेजकर कर सकते हैं शिकायत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को एक एंड्रॉयड बेस एप्लिकेशन लॉच किया है जिसकी मदद से अब मतदाता चुनाव में हो रही गड़बड़ी के बारे में चुनाव आयोग को सीधे जानकारी दे सकते हैं। इस एप्लिकेशन के जरिए मतदाता चुनाव प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर, वीडियो आदि को भेजा जा सकता है। चुनाव के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, लोगों को गिफ्ट बांटे जा रहे हैं, या भड़काऊ भाषण दिया जा रहा है तो इसका वीडियो या तस्वीर को इस एप के माध्यम से सीधे चुनाव आयोग तक भेजा जा सकता है।

ec

आगामी चुनाव में ंहोगा इस्तेमाल

चुनाव आयोग के इस एप्लिकेशन का नाम cVIGIL यानि सिटिजेन विजिल है। इस एप्लिकेशन को हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरू में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर टेस्ट किया गया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि वह इस सेवा को आने वाले विधानसभा चुनाव में भी उतारेगी, जिससे कि चुनाव में हो रही गड़बड़ी को रोका जा सके। इस एप्लिकेशन को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- लोकतंत्र में क्या तानाशाही के लिए कोई गुंजाइश है?

अब दर्ज होती है सीधे एफआईआर

चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने इसे इससे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत बेंगलुरू में टेस्ट किया था, इस एप्लिकेशन को 800 लोगों ने डाउनलोड किया था। इस एप के जरिए हमने कई तरह की शिकायतें मिली थीं, जिसकी वजह से हमे चुनाव के दौरान नियम तोड़ने वालों के बारे में पता चला और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। अधिकारी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने इस एप के जरिए कई शिकायतें कमीशन को भेजी थीं। इससे पहले ऐसा होता था कि जब तक हमें शिकायत भेजी जाती थी और टीम वहां पहुंचती थी तबतक आरोपी वहां से फरार हो जाते थे लेकिन इस एप की मदद से हम सीधे इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।

नहीं होगी किसी भी तरह की मुश्किल

हालांकि चुनाव अधिकारी ने यह नहीं बताया कि इस एप के जरिए कितनी शिकायतें मिली लेकिन उन्होंने बताया कि शिकायतों के आधार पर हमने कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। यह मतदाताओं को मजबूत करने की मुहिम है। इसके जरिए शिकायतकर्ता की पहचान भी गुप्त रहती है, जिसकी वजह से उन्हें किसी भी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें- यहां बच्चों को स्कूल भेजने पर मिलता है एक ग्राम सोना, 5 हजार नगद

Comments
English summary
Election commission launches cVIGIL app to file complaints of violation. This app will be used in coming polls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X