क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव आयोग ने अमित मालवीय से ली कर्नाटक विधानसभा चुनाव के डेट लीक की पूरी जानकारी

इलेक्शन कमीशन कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव की तारीख की घोषणा ही नहीं कर पाया था लेकिन उससे पहले ही बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने ट्वीट कर चुनाव की घोषणा कर दी थी

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख लीक होने के मामले में चुनाव आयोग जांच कर रहा है। इस मामले में टीवी चैनल टाइम्स नाउ सुवर्णा न्यूज और बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रख दिया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित मालवीय ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग को बताया कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख टाइम्स नाउ चैनल से ली थी। जवाब मांगे जाने पर मालवीय ने आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा, 'मेरे ध्यान में यह बात लाई गई है कि 27 मार्च की सुबह 11.08 पर कर्नाटक चुनाव की संभावित तारीखों वाले मेरे ट्वीट ने कुछ शंकाएं पैदा कर दी हैं। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरी जानकारी का सूत्र टाइम्स नाउ पर सुबह 11:06 पर चली एक खबर है।'

अमित मालविय ने तुरंत ही अपना ट्वीट डिलीट कर दिया

अमित मालविय ने तुरंत ही अपना ट्वीट डिलीट कर दिया

इलेक्शन कमीशन कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव की तारीख की घोषणा ही नहीं कर पाया था लेकिन उससे पहले ही बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने ट्वीट कर चुनाव की घोषणा कर दी थी। मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, '12 मई को कर्नाटक में वोटिंग है और 18 मई को वोट काउंटिंग होगी।' हालांकि, उसके बाद अमित मालविय ने तुरंत ही अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। प्रेस कांफ्रेंस में अमित मालवीय के ट्वीट को लेकर सवाल का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि जांच होने बाद इस मामले की कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा अब 'सुपर इलेक्शन कमीशन बन चुकी है।'

भाजपा अब 'सुपर इलेक्शन कमीशन बन चुकी है।'

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग से पहले ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देती है। भाजपा अब 'सुपर इलेक्शन कमीशन बन चुकी है।' 'चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को सीधी चुनौती' कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'भाजपा ने चुनाव आयोग से पहले ही कर्नाटक के चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को ये सीधी चुनौती है। प्रश्न यह है- 1.क्या संवैधानिक संस्थाओं का डेटा भी भाजपा चुरा रही है? 2. क्या चुनाव आयोग अमित शाह को नोटिस देगा और भाजपा के IT सेल पर FIR दर्ज करवाएगा?'

'अमित मालवीय के ट्वीट ने सियासी गलियारों में बवाल मचा दिया है

'अमित मालवीय के ट्वीट ने सियासी गलियारों में बवाल मचा दिया है

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर भाजपा की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के ट्वीट ने सियासी गलियारों में बवाल मचा दिया है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर जहां भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए, चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं भाजपा भी अमित मालवीय के बचाव में उतर आई है। इसी को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में चुनाव आयोग में जाकर अपना पक्ष रखा। चुनाव आयोग में अधिकारियों से मुलाकात के बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'अमित मालवीय का ट्वीट एक टीवी चैनल के सोर्स पर आधारित था। चुनाव आयोग के कद को कमजोर करने का उनका कोई इरादा नहीं था। कर्नाटक के एक कांग्रेस नेता ने भी अपने ट्वीट में यही बात बताई। हम यह मानते हैं कि अमित मालवीय को इस तरह का ट्वीट नहीं करना चाहिए था।'

<strong></strong>CBSE पेपर लीक मामले में होगी आंतरिक जांच, पीएम मोदी ने जताई नाराजगीCBSE पेपर लीक मामले में होगी आंतरिक जांच, पीएम मोदी ने जताई नाराजगी

Comments
English summary
Election Commission of India's Committee of Officers received responses from Times Now, Suvarna News and Amit Malviya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X