क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव आयोग ने चूहों पर खर्च किए हैं एक लाख रुपए, पढ़ें पूरी खबर

|
Google Oneindia News

election
नइ्र दिल्ली। चुनाव आयोग ने इस बार चुनावों में सिर्फ नेताओं की जुवान पर ही नजर नहीं रखी बल्क‍ि चूहों पर भी खूब सख्ती बरती। इसका खुलासा जहां एक ओर आपके चेहरे पर मुस्कराहट लाता है वहीं आयोग की गंभीरता भी बयां करता है। सात काउंट‍िंग सेंटर पर ईवीएम रखी गई हैं। उन्हें चूहों से बचाने के लिए लगाए गए कर्मचारी व चूहा मार दवाओं पर एक लाख से अधिक की राशि खर्च की गई है।

चूहों पर नजर रखने के लिए 10 कर्मचारी लगाए गए थे। सभी मतगणना केंद्रों पर ईवीएम को खास सुरक्षा बंदोबस्त में रखा गया है। इन्हें इस प्रकार सील किया गया है कि इनमें कोई प्रवेश न कर पाए। मतगणना शुरू होने में सिर्फ 24 घंटे बचे हैं। ऐसे में प्रत्याशियों के साथ-साथ चुनाव आयोग की भी बेचैनी बढ़ गई। प्रत्याशी जीत हार की सोच रहे हैं तो चुनाव आयोग शांतिपूर्वक मतगणना कराने के लिए माथापच्ची करने में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें- बयानों का दौर जारी

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक बुला उन्हें हिदायत दी है कि मतगणना को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सफल मतदान कराने के बाद अब कम समय में मतगणना पूरी कराना उनकी प्राथमिकता है। इसलिए मतगणना की सफलता को लेकर बेचैनी होना स्वाभाविक है।

उन्होंने कहा कि हमने मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों के आने जाने के लिए 16 मई को मेट्रो के अलावा डीटीसी व डिम्ट्स से अपनी सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू करने का अनुरोध किया गया है।

मतगणना पर कुछ यूं रहेगी व्यवस्था -

  • नियम के अनुसार पहले पोस्टल बैलेट पेपर से मतगणना शुरू की जाएगी। इसके लिए सुबह आठ बजे का समय निर्धारित है।
  • सभी लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए मतगणना केंद्र पर 11-11 मतगणना बूथ बनाए गए हैं। 10 मतगणना बूथ 10 विधानसभा सीटों के हिसाब से हैं। जबकि 11 वां मतगणना बूथ पोस्टल बैलेट पेपर की गणना का होगा।

बैलेट मतगणना के लिए अलग से अधिकारी -

  • बैलेट की जांच और मतगणना में कोई असुविधा न हो। इसके लिए अलग से एक सहायक रिटर्निग अधिकारी की तैनाती की गई है। एक टेबल पर केवल 5 सौ मतों की ही गणना की जाएगी।
  • इस दौरान गड़बड़ी से निपटने के लिए आयोग ने माइक्रो लेबल आब्जर्वर की तैनाती की है। जो किसी प्रकार की परेशानी होने पर अधिकारियों का सहयोग करेंगे और उन्हें तकनीकी जानकारियां भी उपलब्ध कराएंगे।
  • सुबह साढ़े आठ बजे ईवीएम से मतगणना शुरू की जाएगी। कुल 82 लाख 65 हजार लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट डाले हैं। जो 33,977 ईवीएम में बंद हैं।
  • हर एक मतगणना बूथ पर एक सुपरवाइजर व दो सहायक सुपरवाइजर की तैनाती होगी। इसके अलावा एक माइक्रो आब्जर्वर लगाया जाएगा। पुलिस की तरफ से एक एसीपी व दो पुलिस निरीक्षक लगाए जाएंगे।

पल-पल की खबर पर अपडेट देगा EC -

  • चुनाव आयोग 16 मई को मतगणना की पल-पल की जानकारी देगा। दिल्ली की सातों सीटों के लिए 7 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने मतगणना केंद्र में मीडिया सेंटर बनाया है। इसके अलावा घर बैठे भी लोगों को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू डब्ल्यूडॉटसीईओडेलहीडॉटजीओवीडॉट इन पर जानकारी ले सकते हैं।

तीसरी आंख की जद में होंगे सभी मतगणना केंद्र-

  • सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मतगणना के दौरान सभी केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
  • मोबाइल, टेबलेट व लैपटाप ले जाने की नहीं होगी अनुमति

मतगणना केंद्र के अंदर चुनाव आयोग द्वारा जारी होने वाले पास धारक राजनैतिक दलों के एजेंटों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों को भी मोबाइल फोन, लैपटाप, टेबलेट आदि उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध होगा। मीडिया के लोगों को भी मोबाइल फोन व कैमरा मीडिया रूम तक ही ले जाने की अनुमति होगी।

मतगणना केंद्र से सौ मीटर की दूरी तक शोर-शराबा ढोल आदि बजाने की अनुमति नहीं होगी। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी एक्ज‍िट पोल से उत्साह‍ित होकर यह मान चुकी है कि सत्ता अब मोदी ही संभालने वाले हैं, बस मतगणना की औपचार‍िकताएं बाकी रह गईं हैं।

Comments
English summary
Election Commission has spent a million of amount on rats to secure EVM and has arranged a high alert system for counting day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X