क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चंडीगढ़ के एलांते मॉल में बम की सूचना से मचा हड़कंप

Google Oneindia News

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के एलांते मॉल में बम होने की सूचना मिलने से अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने पूरे मॉल को खाली कराया और फिर जांच-पड़ताल की तो उसे कुछ नहीं मिला। मॉल परिसर के आसपास के क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्‍क्‍वॉयड की मदद से तलाशी की जा रही है। घटना को लेकर एक बड़े पुलिस अधिकारी ने सोमवार दोपहर कहा कि बम निरोधक दल अभी भी मॉल की तलाशी में जुटा हुआ है।

Elante Mall Chandigarh evacuated after threat of Bomb, police say no explosive found

बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम को एक इंटरनेट कॉल आई थी जिसके बाद सोमवार को मॉल को खाली करा दिया गया। जिसमें दावा किया गया था कि एलांते मॉल में बम लगाया गया है। पुलिस के बयान में कहा गया है कि बम निरोधक टीम, ऑपरेशन सेल टीमें, क्राइम ब्रांच की टीमें और स्थानीय पुलिस टीमें एलांते मॉल के आसपास और पूरे इलाके की सघन तलाशी ले रही हैं।

वहीं पुलिस के साथ खड़े नजर आए एलांते मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। अभी तक बम जैसा कुछ भी नहीं मिला है। हालांकि चंड़ीगढ़ पुलिस ने एहतियात बरतते हुए पूरे मॉल को खाली कर दिया था। एलांते मॉल में खासकर सप्ताह के आखिरी में काफी भीड़ देखने को मिली है। किसी-किसी बार तो संख्या 1 लाख से अधिक पहुंच जाती है।

वहीं चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीधक नीलाम्बरी जगदले जो कि ऑपरेशन की देखरेख कर रहे थे, ने कहा कि किसी को घबराने की की जरूरत नहीं है। टीमें जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि एक बार पूरे मॉल की जांच पूरी होने के बाद हम लोगों को सूचित करेंगे। हमारा इरादा किसी को असुविधा देने का नहीं है। लेकिन जब कुछ जानकारी आती है, तो हमें इसे पूरी तरह से सत्यापित करना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे मॉल की तलाशी के लिए तीन से चार घंटे लगेंगे।

यह भी पढ़ें- बाढ़ से बिगड़े हालात के बीच घर की छत पर चढ़ गया मगरमच्छ, VIDEO वायरल

Comments
English summary
Elante Mall Chandigarh evacuated after threat of Bomb, police say no explosive found
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X