क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेब सीरीज के विवादित सीन पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, धमकी मिलने पर बोलीं- 'मतलब रेप ठीक है'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रड्यूसर एकता कपूर बीते कुछ दिनों से अपनी विवादित वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब उन्होंने एएलटी बालाजी की इस वेब सीरीज ट्रिपल एक्स (XXX) के विवादित सीन को लेकर माफी मांगने से भी साफ इंकार कर दिया है। इस वेब सीरीज के एक सीन को लेकर एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। कहा जा रहा है कि इस सीन में भारतीय सैनिक की पत्नी को उसकी गैर मौजूदगी में दूसरे पुरुष के साथ संबंध बनाते दिखाया गया था।

Recommended Video

XXX 2 : फौजी पत्नियों की छवि खराब करने का आरोप , Ekta Kapoor के खिलाफ FIR दर्ज | वनइंडिया हिंदी
'रेप और जान से मारने की धमकी मिलीं'

'रेप और जान से मारने की धमकी मिलीं'

इस मामले में एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ यूट्यूबर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे हिंदुस्तानी भाऊ यानी विकास पाठक ने शिकायत दर्ज करवाई थी। एकता कपूर का कहना है कि इस शिकायत के बाद से उन्हें और उनकी मां को रेप की धमकी मिल रही हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने तक की धमकी दी जा रही है। एकता कपूर ने कहा, 'ये शख्स जो खुद को बहुत बड़ा देशभक्त समझते हैं, वो बाहर आए और मेरी मां और मुझे गालियां दीं। और अब, उन्होंने सोशल मीडिया पर मुझे रेप तक की धमकी दे डाली है।'

'माफी मांगना कोई बड़ी बात नहीं'

'माफी मांगना कोई बड़ी बात नहीं'

एकता ने आगे कहा, 'अब यहां सेना या फिर अश्लील कंटेट की बात नहीं हो रही है। यहां अब एक लड़की, उसके बेटे, उसकी 71 साल की मां के रेप की बात हो रही है, क्योंकि हमने सेक्सुअल कंटेट बनाया है। इसका मतलब ये है कि सेक्स गलत है लेकिन रेप सही है।' इसके साथ ही एकता ने कहा कि उनके लिए इस विवादित सीन को लेकर माफी मांगना कोई बड़ी बात नहीं है, ये सीन जो अब शो से हटा दिया गया है, लेकिन 'आज मैंने अपने लिए खड़े होने और इस साइबर बुलिंग की तह तक जाने का फैसला लिया है। आज अगर मैं खड़ी नहीं हुई तो वो कल किसी और लड़की को बोल सकता है।'

'रेप की धमकी के आगे नहीं झुकेंगे'

'रेप की धमकी के आगे नहीं झुकेंगे'

एकता कपूर ने कहा, 'वो जमीन पर मेरी नाक रगड़वाना चाहता है? लेकिन उसे ऐसा करने का मौका नहीं मिलेगा।' उन्होंने आगे कहा, 'एक व्यक्ति के रूप में और एक संगठन के रूप में, हम भारतीय सेना का सम्मान करते हैं। हमारी भलाई और सुरक्षा के लिए उनका योगदान काफी बड़ा है। लेकिन हां, अगर किसी भी सेना के सहयोगी संस्थान से ऐसी मांग आती है, तो हम बिना शर्त माफी मांगेंगे। लेकिन हम किसी के भी द्वारा साइबर बुलिंग और रेप की धमकी के आगे नहीं झुकेंगे।' बता दें एकता ने सीन हटाने की बात शोभा डे के वेबिनार में कही है।

हिंदुस्तानी भाऊ ने वीडियो शेयर किए

हिंदुस्तानी भाऊ ने वीडियो शेयर किए

गौरतलब है कि बीते दिनों हिंदुस्‍तानी भाऊ ने प्रड्यूसर और डायरेक्‍टर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। हिंदुस्‍तानी भाऊ ने खुद इस बात की जानकारी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर एक वीडियो शेयर कर दी। वीडियो के साथ उन्‍होंने लिखा था कि एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत सेना और राष्ट्रीय चिन्ह के अपमान के लिए कराई गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए भी दी थी। इस मामले से संबंधित वीडियो वो आए दिन फेसबुक पर भी शेयर करते रहते हैं।

इंदौर में भी शिकायत दर्ज

इंदौर में भी शिकायत दर्ज

इसके अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भी एकता के खिलाफ एक अन्य शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत में कहा गया है कि एकता कपूर ने वेब सीरीज के जरिए अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं भारत के राजकीय प्रतीक का अपमान किया है। एकता कपूर के साथ ही विवादास्पद वेब सीरीज की निर्देशक पंखुड़ी रॉड्रिग्स और पटकथाकार जेसिका खुराना के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं एकता कपूर, 'फौजी पत्नियों की छवि बिगाड़ने' पर मिली रेप की धमकीकितनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं एकता कपूर, 'फौजी पत्नियों की छवि बिगाड़ने' पर मिली रेप की धमकी

Comments
English summary
ekta kapoor react on her controversial web series after threats that scene is bad but sexual assault is not
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X