क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NCP में आते ही एकनाथ खडसे ने किया बड़ा दावा- बहुत से लोग भाजपा छोड़ना चाहते हैं लेकिन....

एनसीपी में आते ही एकनाथ खडसे ने किया बड़ा दावा- बहुत से लोग भाजपा छोड़ना चाहते हैं लेकिन....

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्‍ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़कर एनसीपी का दामन थामने वाले वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे लगातार भाजपा पर हमला बोल हरे हैं। शुक्रवार को राष्‍ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल होने के बाद शनिवार को खडसे ने कहा कि कई लोग बीजेपी छोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह कहकर रोक लिया जाता है कि महाराष्ट्र सरकार गिरने वाली है। हालांकि, हकीकत यह है कि सरकार नहीं गिर रही है। इसके साथ ही खडसे ने कहा कि अब वो भाजपा को दिखा देंगे कि खडसे क्या चीज है।

Recommended Video

Maharashtra: Eknath Khadse ने किया दावा, कई और नेता छोड़ना चाहते हैं BJP | वनइंडिया हिंदी
ncp

खडसे ने कहा जितनी इमानदारी और निष्‍ठ के साथ मैंने भाजपा में रहते हुए काम किया था उतनी ही निष्ठा से अब वह एनसीपी के लिए काम करूंगा। खडसे ने कहा कि वो अब अपनी दोगुनी क्षमता से अब एनसीपी के देश में विस्तार के लिए काम करेंगे। एनसीपी की सदस्‍यता लेते ही उन्‍होंने कहा कि वह बीजेपी से भी ज्यादा सीटें चुनकर एनसीपी के लिए लाएंगे। 'जलगांव जिले में जितने भी जिला परिषद हैं, उनके लिए मैंने बहुत मेहनत की है और आने वाले समय में वो सब एनसीपी की हो जाएगी। उन्‍होंने कहा संघर्ष करना मेरा स्‍थायी स्‍वभाव है और जिसके दम पर मैंने बीजेपी में अपनी जगह बनाई।'

ncp

खडसे ने कहा कि 'मैंने 40 साल तक बीजेपी में राजनीति की है, लेकिन कभी किसी की पीठ में खंजर नहीं घोंपा और न ही कभी किसी महिला का सहारा लेकर वार किया है। जो भी है, वह सीधे आमने-सामने बात करता हूं, लेकिन यहां कुछ लोग महिलाओं का सहारा लेकर वार करते हैं।' इस्‍तीफा देने के बाद से पहली बार ऐसा हुआ जब खडसे ने महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए कहा कि उन्‍हें झूठे रेप आरोप में फंसाया गया।

मेरे शुभचिंतक मेरे ऊपर ये दबाव बना रहे थे
उन्‍होंने कहा कि मैंने मेहनत करके महाराट्र में भाजपा को पहुंचाया और जो लोग मुझे जुड़े हुए हैं वो बीजेपी में उनका हो रहा अपमान सहन नहीं कर पा रहे थे। वो ही मुझ पर लगाताद दबाव बना रहे थे कि मैं बीजेपी छोड़कर एनसीपी में शामिल हो जाऊं।' खडसे ने कहा उन्‍होने 6 महीने में उन्होंने अनेक कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों, यहां तक कि दिल्ली में बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा की। दिल्ली के एक वरिष्ठ शुभचिंतक नेता ने भी उन्हें यही सलाह दी कि बीजेपी में अब उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, इसलिए उन्हें एनसीपी में शामिल हो जाना चाहिए।

'वो मेरे पीछे ईडी लगाएंगे, तो मैं सीडी लगा दूंगा
खडसे ने कहा कि मैं जब भाजपा में था तब मैं 'एनसीपी का विरोध मैं बातौर विपक्षी नेता करता था लेकिन मैंने कभी भी राजनीति में किसी का व्यक्तिगत विरोध नहीं किया।' खडसे ने फडणवीस पर कटाक्ष किया 'जब अंधेरे में एनसीपी के साथ देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब एनसीपी अच्छी थी और अब जब मैं शामिल हो रहा हूं, तो एनसीपी कैसे खराब हो गई।' खडसे बोले एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने उनसे कहा कि अगर आप एनसीपी में शामिल हुए, तो वह आपके पीछे ईडी लगा देंगे, तो मैंने कहा 'वो मेरे पीछे ईडी लगाएंगे, तो मैं सीडी लगा दूंगा।' खडसे ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि कुछ दिन रुक जाइए, किसने कितनी जमीनें ली हैं, सब पता चल जाएगा। मैं ऐसा बदला लेने के लिए नहीं करूंगा बल्कि जो दोषी है, उसे सजा दिलाकर रहूंगा।'

यह जरूर पता चलेगा कि टाइगर अभी जिंदा है।
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री जयंत पाटील ने एकनाथ खडसे का स्वागत करते हुए कहा, 'उनके (खडसे) साथ उनकी पुरानी पार्टी में अच्छा बर्ताव नहीं किया गया। एकनाथ खडसे के साथ में जब उनकी पार्टी के लोग ऐसा कर रहे थे, तब भी मैंने सभागृह में यह सवाल किया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस बात का जवाब मुझे आज तक नहीं मिला है। अब जब एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल हो चुके हैं, तो लोगों को यह जरूर पता चलेगा कि टाइगर अभी जिंदा है।'

भाजपा से छोड़ने वाले एकनाथ खडसे के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये करारा जवाबएकनाथ खडसे ने

भाजपा से इस्‍तीफा देते ही देवेन्‍द्र फडणवीस पर लगाया ये आरोपभाजपा से इस्‍तीफा देते ही देवेन्‍द्र फडणवीस पर लगाया ये आरोप

Comments
English summary
Eknath Khadse's big claim as soon as joining NCP - many people want to leave BJP but…
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X