क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Eid-ul-Fitr 2019: देशभर में 'ईद' की धूम, राष्ट्रपति और PM ने दी देशवासियों को बधाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे जश्न के साथ मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देशवासियों को ईद की बधाई दी है। देशभर में मस्जिदों में आज नमाज अदा की जा रही है। ईद के मौके पर बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है, वहीं ईद को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया। देशभर में ईद के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

देशभर में 'ईद' की धूम

देशभर में 'ईद' की धूम

आपको बता दें कि मंगलवार शाम को ईद का चांद नजर आया, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ऐलान किया कि भारत में ईद बुधवार को मनाई जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की बधाई दी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'रमजान के पवित्र महीने के समापन को चिह्नित करते हुए यह त्योहार दान, बंधुत्व और करुणा में हमारे विश्वास को मजबूत करता है, इस दिन हम अपने आपको इन शाश्वत मूल्यों के लिए फिर से समर्पित करें जो हमारी सभ्यता की विशेषता हैं।

यह पढ़ें: Eid 2019: मीठी ईद पर सभी को भेजें प्यार भरी मुबारकबादयह पढ़ें: Eid 2019: मीठी ईद पर सभी को भेजें प्यार भरी मुबारकबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईद-उल-फितर के मौके पर ट्विटर पर बधाई दी और लोगों के स्वस्थ जीवन की कामना की।

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी लोगों को खास ढंग से ईद की शुभकामनाएं दी हैं और लोगों के स्वस्थ जीवन की कामना की है।

ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार

ईद उल-फितर मुस्लिम समाज रमज़ान उल-मुबारक के एक महीने के बाद मनाते हैं, इस्लामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चांद के दिखने पर शुरू होता है। मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार को सभी आपस में मिल के मनाते है और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं। पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है।

ईद में मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं

ईद में मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं

एक महीने का रोजा या उपवास की समाप्ति की खुशी के अलावा इस ईद में मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा इसलिए भी करते हैं कि उन्होंने महीने भर के उपवास रखने की शक्ति दी। ईद के दौरान बढ़िया खाने के अतिरिक्त नए कपड़े भी पहने जाते हैं और परिवार और दोस्तों के बीच तोहफ़ों का आदान-प्रदान होता है। सेवईं इस त्योहार की सबसे जरूरी खाद्य पदार्थ है जिसे सभी बड़े चाव से खाते है, ईद के दिन मस्जिदों में सुबह की प्रार्थना से पहले हर मुसलमान का फ़र्ज़ है कि वो दान या भिक्षा दे। इस दान को ज़कात उल-फितर कहते हैं।

चांद देखने के बाद ही ईद क्यों?

ईद-उल-फितर हिजरी कैलेंडर के 10वें माह के पहले दिन मनाई जाती है। हिजरी कैलेंडर में नया माह चांद देखकर ही शुरू होता है। जब तक चांद नहीं दिखे, तब तक रमजान का महीना खत्म नहीं माना जाता है। रमजान का महीना खत्म होने के बाद ही नए माह के पहले दिन ईद मनाई जाती है। माना जाता है कि इसी दिन हजरत मुहम्मद मक्का से मदीना के लिए निकले थे।

यह पढ़ें: पूरे देश से एक दिन पहले केरल और उडुपी में क्यों मनाई जाती है ईदयह पढ़ें: पूरे देश से एक दिन पहले केरल और उडुपी में क्यों मनाई जाती है ईद

Comments
English summary
Eid will be celebrated across India Wednesday, Jama Masjid Shahi Imam Syed Ahmed Bukhari said after a meeting of the moon-sighting committee, the moon was sighted on Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X