क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्कूली छात्रों के लिए शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए शिक्षा संवर्धन दिशा निर्देश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छात्रों के शिक्षा संवर्धन (learning enhancement) को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें सामुदायिक केंद्रों में हेल्पलाइन सेवा स्थापित करने जैसे उपाय भी शामिल किए गए हैं। ये दिशा निर्देश राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने तैयार किए हैं। जिन्हें शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जारी किया है। इनमें समुदाय के सदस्यों और पंचायती राज के सदस्यों की सहायता से सामुदायिक केंद्रों में हेल्पलाइन सेवा स्थापित करने की बात कही गई है।

Recommended Video

Corona Crisis : Education Ministry ने स्कूली बच्चों के लिए जारी किए ये निर्देश | वनइंडिया हिंदी
education ministry, guidelines, school, school students, promotion of eduction, education promotion, ramesh pokhriyal nishank, hrd ministry, school students learning methods, education minister, education minister ramesh pokhriyal nishank,

जिससे इस प्रणाली की जानकारी छात्रों के अभिभावकों तक पहुंचाई जा सके। ताकी वह भी अपने बच्चों की नई चीजें सीखने में मदद कर सकें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन दिशा निर्देशों से उन बच्चों को मदद मिलेगी, जिनके पास अपने शिक्षकों के साथ साथ घरों पर सीखने के अवसरों हेतु डिजिटल संसाधन नहीं हैं। इसके साथ ही इससे उन बच्चों को भी सीखने में मदद मिल सकेगी, जो अपने घरों पर ही रेडियो, टेलीविजन या फिर स्मार्टफोन की मदद से सीख रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा संवर्धन को लेकर जारी किए गए ये दिशा निर्देश और मॉडल तीन तरह की स्थितियों के लिए सुझाए गए हैं। इनमें पहली स्थिति वो है, जिसमें छात्रों के पास कोई डिजिटल संसाधन मौजूद नहीं है। दूसरी स्थिति वो है, जिसमें छात्रों के पास सीमित डिजिटल संसाधन हैं। वहीं तीसरी स्थिति वो है, जिसमें छात्रों के पास ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए डिजिटल संसाधन मौजूद हैं।

इन दिशा निर्देशों को जारी करते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान मंत्रालय के तहत आने वाले संस्थानों ने मिलकर काम किया है। बच्चों को डिजिटल माध्यमों की सहायता से घर ही शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें एनसीईआरटी ने शिक्षा मंत्रालय के कहने पर छात्रों की सीखने की क्षमता को विकसित करने के लिए कोरोना वायरस महामारी की वर्तमान स्थिति और इसके बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ये दिशा निर्देश तैयार किए हैं।

पीडब्ल्यूडी और आयुष विभाग में कई पदों पर निकली नौकरी, जानिए पूरी डिटेल

Comments
English summary
education ministry issued learning enhancement guidelines for school students
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X