क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिक्षा मंत्री ने छात्रों/शिक्षकों के सवालों के दिए जवाब, बोर्ड परीक्षा, सिलेबस और JEE-NEET पर दी जानकारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लाइव सेशन के जरिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की है। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर बातचीत की। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में परिवर्तन को अपनाते हुए जिस तरह सफलतापूर्वक तरीके से आपने जीवन को आगे बढ़ाया है, वह अपनेआप में बहुत महत्वपूर्ण विषय है। शिक्षा विभाग लगातार संवाद से जुड़ा हुआ है। विषम परिस्थितियों में हमने शिक्षा के अभियान को रुकने नहीं दिया है। छात्रों के लिए उन्होंने कहा कि हमने आपकी शिक्षा के साथ साथ सुरक्षा पर भी ध्यान दिया है।

Recommended Video

Education Minister Ramesh Pokhriyal ने परीक्षा को लेकर छात्रों के साथ की बात | वनइंडिया हिंदी
education minister ramesh pokhriyal, education minister ramesh pokhriyal live, education minister ramesh pokhriyal live updates in hindi, education minister goes live, ramesh pokhriyal live session, ramesh pokhriyal nishank, education, students, ramesh pokhriyal news updates, board exams, competitive exams, रमेश पोखरियाल लाइव सेशन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, रमेश पोखरियाल, रमेश पोखरियाल निशंक, छात्र, शिक्षा, बोर्ड परीक्षाएं, प्रतियोगी परीक्षाएं

लॉकडाउन की प्रक्रिया में जो व्यवधान हैं, वो जल्द ही दूर होंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की जो परीक्षा आयोजित कीं, उसमें 91 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। परीक्षा में कुल 17 लाख 50 हजार छात्र बैठे थे, जिसमें 16 लाख से अधिक छात्र पास हुए हैं। 13 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक तक हासिल कर टॉप किया है। सीबीएसई ने 2021 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सिलेबस को कम किया है। नीट-जेईई की परीक्षाओं से जुड़ा विषय भी है, उसे लेकर सबके मन में सवाल होंगे कि ये परीक्षा कब होंगी, कैसे होंगी। लेकिन इस साल जेईई और नीट परीक्षा को सफल तरीके से संपन्न किया गया और छात्रों का एक साल बचाया गया है।

शिक्षा मंत्री ने कही ये जरूरी बातें-

  • सीबीएसई ने काउंसलिंग सुविधा छात्रों को उपलब्ध कराई है।
  • मेरा स्कूलों के प्रिंसिपल से अनुरोध है कि सिलेबस के जो चैप्टर हटाए गए हैं, उनकी जानकारी शिक्षकों और छात्रों को दें।
  • परीक्षा की तारीख के बारे में पहले ही घोषणा की जाए ताकि छात्रों को तैयारी का पूरा मौका मिले।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी दुनिया, पूरे देश ने बहुत उत्सव के साथ स्वीकार किया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा नवाचार है।
  • बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए जब स्कूल खुलेंगे तो उनमें स्कूल प्रबंधक को सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा, नीट परीक्षा सबसे बड़ा उदाहरण है।
  • जब एक छात्र ने कहा कि हमें लैब जाने का मौका नहीं मिला तो क्या 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा रद्द या स्थगित होगी, तो इसपर पोखरियाल ने कहा, प्रैक्टिकल परीक्षा सीबीएसई में प्रैक्टिकल स्तर पर होती हैं। अगर आने वाले समय में ऐसी परीक्षा नहीं होने की स्थिति उत्पन्न होती है तो हम आपके सुझाव पर विचार करेंगे।
  • सीबीएसई ने मार्कशीट से फेल शब्द को हटा दिया है, इससे अच्छा लगा।
  • नीट परीक्षा कोरोना काल की सबसे बड़ी परीक्षा साबित हुई है।
  • चुनाव आयोग ने परीक्षाओं का उदाहरण लेते हुए सावधानीपूर्व चुनाव संपन्न कराए हैं।
  • हमने स्कूल खोलने का फैसला राज्यों पर छोड़ा है।
  • नीट परीक्षा ऑफलाइन होती रही है और जेईई मेन ऑनलाइन होती है। नीट को अगर ऑनलाइन कराने के अधिक सुझाव आते हैं, तो इसपर विचार करेंगे।
  • सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए 30 फीसदी सिलेबस कम किया है।

SSC CHSL 2020-2021: रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख करीब, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदनSSC CHSL 2020-2021: रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख करीब, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Comments
English summary
education minister interacts with teachers parents students on competitive board exam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X