झारखंड छापेमारी: पति के जवाब से ईडी संतुष्ट नहीं, अब IAS पूजा सिंघल से होगी पूछताछ
नई दिल्ली, 9 मई: हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान आईएएस अफसर पूजा सिंघल के करीबी रांची के चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर से 19.31 करोड़ रुपये जब्त हुए थे। इसके बाद ईडी ने पूजा के पति से पूछताछ की, लेकिन वो सही जवाब नहीं दे पाए। जिस वजह से अब मंगलवार को आईएएस पूजा सिंघल से पूछताछ होगी।

सूत्रों के मुताबिक सीए सुमन कुमार के घर से मिली नगदी के बाद से पूजा सिंघल ईडी के रडार पर हैं। मंगलवार को एक टीम उनसे रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ करेगी। अगर जरूरत पड़ी तो ईडी उनके घर या ऑफिस की भी तलाशी ले सकती है। सूत्रों ने ये भी बताया कि पूजा के पति अभिषेक झा से रविवार और सोमवार को पूछताछ हुई, लेकिन ईडी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है। जिस वजह से अब पूजा को बुलाया गया है।
वहीं एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक से पूछताछ के दौरान ईडी को सेल कंपनियो और एलआईसी में निवेश समेत कई जानकारियां मिली हैं। अभिषेक से कई दस्तावेज भी ईडी ने मंगवाए थे, जिसकी जांच की जा रही है। इस दंपति के अलावा कोलकाता के रौनक अग्रवाल और प्राची अग्रवाल भी ईडी के रडार पर हैं, क्योंकि दोनों के पास 20 शेल कंपनियां हैं। ईडी को शक है कि इनका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया।
झारखंड में IAS पूजा सिंघल को लेकर सियासी उबाल
150 करोड़ से ज्यादा का निवेश
ईडी की छापेमारी में सीए के घर से 19 करोड़ 31 लाख रुपये नकद बरामद हुए। इसके अलावा 150 करोड़ से अधिक के निवेश के कागजात भी मिले हैं। जिनकी पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा केन्द्र सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है। सूत्रों के मुताबिक अगर सबूत मिले तो आईएएस अधिकारी और उनके पति की गिरफ्तारी भी हो सकती है।