क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संदेसरा घोटाला: पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता अहमद पटेल के घर पहुंची ED की टीम

Google Oneindia News

नई दिल्ली: संदेसरा घोटाले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उनके दिल्ली स्थित घर पहुंची और उनसे पूछताछ की। इस दौरान घोटाले को लेकर उनका बयान भी दर्ज किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी के चलते बुजुर्गों को घर पर रहने की हिदायत दी है। इसी गाइडलाइन का हवाला देते हुए अहमद पटेल ने ईडी ऑफिस आने में असमर्थता जताई थी, क्योंकि उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। जिस वजह से उनका बयान लेने ईडी की टीम खुद उनके घर पहुंच गई।

Recommended Video

Sandesara Scam: कांग्रेस नेता Ahmed Patel से पूछताछ कर रही ED की टीम | वनइंडिया हिंदी
patel

दरअसल स्टर्लिंग बॉयोटेक के प्रवर्तक नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा पर 14,500 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। संदेसरा परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार और कर चोरी की जांच सीबीआई और आयकर विभाग कर रहा है, जबकि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का जिम्मा ईडी के पास है। आरोप है कि संदेसरा भाइयों ने अहमद पटेल के कहने पर ही दिल्ली के वसंत विहार में घर खरीदा और फिर उसे रेनोवेट करवा कर उनके दामाद इरफान सिद्दीकी को रहने के लिये दिया। पिछले साल जुलाई में ईडी ने उनके दामाद से पूछताछ की थी।

बैंक घोटाला: CBI ने रतुल पुरी के दिल्ली-नोएडा के ठिकानों पर मारे छापे, दर्ज किया केसबैंक घोटाला: CBI ने रतुल पुरी के दिल्ली-नोएडा के ठिकानों पर मारे छापे, दर्ज किया केस

PNB से बड़ा घोटाला
धोखाधड़ी के मामले में संदेसरा बंधु नीरव मोदी से आगे हैं। नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक को 11,400 करोड़ का चूना लगाया था, जबकि संदेसरा ने 14,500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है। इसमें अहमद पटेल का भी नाम पिछले साल सामने आया था। इस साल फरवरी में ईडी ने 400 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें नोटिस भी भेजा था। आरोप है कि हवाला के जरिए जो पैसा आया था, उसमें एक बड़ी रकम को कांग्रेस के खाते में भी भेजा गया। फिलहाल ईडी इसकी जांच कर रही है। साथ ही स्टर्लिंग बॉयोटेक की 9 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

Comments
English summary
ED team at Congress leader Ahmed Patel house in money laundering case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X