क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई: राज ठाकरे से ईडी कर रही है पूछताछ, कई इलाकों में लगी धारा 144

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के मुखिया राज ठाकरे से प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंच गए हैं, जहां ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। राज ठाकरे के साथ उनके बेटे अमित और बेटी उर्वशी भी मौजूद हैं। तकरीबन एक घंटे से राज ठाकरे के साथ ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस ने राज ठाकरे की पेशी को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। ईडी कार्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को खाली करा दिया गया था और आसपास के इलाकों में गाड़ियों के आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया था।

raj thackeray

राज ठाकरे की ईडी के सामने होने वाली पूछताछ के मद्देनजर मुंबई में चार जगहो पर धारा 144 लगा को लगा दिया गया था। यह दादर, मरीन ड्राइव, एमआरए मार्ग और आजाद मैदान में लगाई गई है। राज ठाकरे ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन न करें और वो गुरुवार को ईडी ऑफिस पर भी ना जुटें। पार्टी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि एमएनएस ने बृहस्पतिवार को प्रस्तावित ठाणे बंद को भी वापस ले लिया है। इससे पहले एमएनएस प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा था कि सरकार अगर ठाकरे के खिलाफ पूर्वाग्रह के साथ कार्रवाई करती है तो पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करेगी।

बता दें कि इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग ऐंड फाइनैंशल सर्विसेज (आईएलएऐंडएफएस) घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी ने ठाकरे को समन किया है। आईएलऐंडएफएस के कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में 450 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज एवं इक्विटी निवेश से जुड़ी कथित अनियमितताओं की ईडी जांच कर रही है। कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी मुंबई के दादर इलाके में कोहिनूर स्क्वेयर टावर का निर्माण कर रही है। इसी मामले में राज को समन भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी हेडक्‍वार्ट्स के पुर्नगठन को दी मंजूरी, 200 से ज्‍यादा ऑफिसर्स को फील्‍ड पोस्टिंग इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी हेडक्‍वार्ट्स के पुर्नगठन को दी मंजूरी, 200 से ज्‍यादा ऑफिसर्स को फील्‍ड पोस्टिंग

Comments
English summary
ED questions Raj Thackeray MNS workers call off protest after his appeal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X