क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रफुल्ल पटेल और दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे 'मिर्ची' के बीच हुई थी लैंड डील?, जानिए पूरा मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक बड़ी खबर पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से जुड़ी हुई है, ईडी को शक है कि प्रफुल्ल पटेल की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक सहयोगी के साथ फाइनैंशल और लैंड डील हुई थी, वो इस मामले में जांच कर रही है, सूत्रों के मुताबिक ED को शक है कि एनसीपी नेता की फैमिली की ओर से प्रमोटेड कंपनी मिलेनियम डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और 'मिर्ची' के नाम से कुख्यात दिवंगत इकबाल मेमन के बीच फाइनैंशल डील हुई थी।

प्रफुल्ल पटेल और दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे के साथ हुई थी लैंड डील?

प्रफुल्ल पटेल और दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे के साथ हुई थी लैंड डील?

इस डील के तहत 'मिर्ची' की ओर से पटेल फैमिली की कंपनी को एक प्लॉट दिया गया था, यह प्लॉट वर्ली में नेहरू प्लैनेटेरियम के सामने प्राइम लोकेशन पर मौजूद है, इसी प्लॉट पर मिलेनियम डिवेलपर्स ने 15 मंजिला कमर्शियल और रेजिडेंशल इमारत का निर्माण किया है, जिसका नाम सीजे रखा गया है।

यह पढ़ें: दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण ने पसारे पांव, राजधानी में वायु की गुणवत्ता बेहद खराबयह पढ़ें: दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण ने पसारे पांव, राजधानी में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब

11 जगहों पर छापेमारी

11 जगहों पर छापेमारी

ईडी ने इस मामले में 11 जगहों पर छापेमारी की है और 18 लोगों से पूछताछ की है, इस दौरान कुछ दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं, जिसके तहत ये बात सामने आई कि पटेल फैमिली की कंपनी को ट्रांसफर हुआ प्लॉट पहले इकबाल मेमन की पत्नी हजरा मेमन के नाम पर था।

200 करोड़ रुपए है प्रापर्टी की कीमत

200 करोड़ रुपए है प्रापर्टी की कीमत

2006-07 में हुई इस डील के मुताबिक सीजे हाउस की दो मंजिलें मेमन फैमिली को दिए गए हैं, जिनकी कीमत 200 करोड़ रुपये के आस-पास है। प्रफुल्ल पटेल और उनकी पत्नी मिलेनियम डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के शेयरहोल्डर हैं, फिलहाल ईडी जांच में जुटी है।

हो सकती है पूछ-ताछ

खबर है कि वो जल्द ही पटेल फैमिली से इस बारे में पूछताछ भी कर सकती है। गौरतलब है कि प्रफुल्ल पटेल को भारत सरकार की पंद्रहवीं लोकसभा के मंत्रीमंडल में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं, इससे पहले एयरइंडिया हुए घोटाले की जांच के दौरान भी ईडी ने इन्हें समन भेज चुकी है।

यह पढ़ें: खट्टर-हुड्डा से ज्यादा गूगल पर सोनाली फोगाट को सर्च कर रहे हैं लोग, जानना चाहते हैं बहुत कुछयह पढ़ें: खट्टर-हुड्डा से ज्यादा गूगल पर सोनाली फोगाट को सर्च कर रहे हैं लोग, जानना चाहते हैं बहुत कुछ

Comments
English summary
ED is investigating an alleged financial partnership deal between a company promoted by former civil aviation minister and senior NCP leader Praful Patel's family and Iqbal Memon Mirchi, a close aide of Dawood Ibrahim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X